सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत

भाटापारा। बीते शुक्रवार की रात सुरजपुरा रोड मयूर स्कूल के आगे अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई । घटना काफी दर्दनाक थी। घटना को लेकर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले को विवेचना में ले लिया है।

घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार भुवन पात्रे निवासी ग्राम गोढी एस निवासी अपनी टीव्हीएस दोपहिया वाहन से भाटापारा से अपने गांव को ही गोढ़ी एस वापस जा रहा था इसी बीच घटना स्थल के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट मे ले लिया घटना मे भुवन पात्रे का सिर बुरी तरह कुचल गया और मौके मे ही उसकी मौत हो गई । घटना शुक्रवार की रात 8 बजे के आसपास की बताई गई है। ,घटना की जानकारी मिलते ही शहर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की विवेचना शुरू कर अज्ञात वाहन की पतासाजी कर रही है ।ज्ञात हो कि सुरजपुरा रोड जो कि औद्योगिक इलाका होने के कारण हमेशा भारी वाहनो की आवाजाही लगी रहती है वहीं जिस स्थान पर घटना घटित हुई है उसके आसपास का क्षेत्र रहवासी इलाका है और यहां वाहनो की गति नियंत्रण को लेकर विशेष ध्यान दिये जाने आवश्यकता है।

Leave a Reply