प्राथमिक सहकारी समिति धुर्राबांधा व धनेली का लोकार्पण 

भाटापारा ।नवीन प्राथमिक सहकारी समिति धुर्राबांधा एवं धनेली का लोकार्पण मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि सुनील माहेश्वरी, अध्यक्षता श्रीमती संगीता मनोहर साहू एवं ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भरत वर्मा के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माहेश्वरी ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के अवरोध उत्पन्न करने के बाद भी भूपेश बघेल सरकार 2500 में धान खरीदी करने का अपना वादा निभा रहे हैं। कोरोना जैसे महामारी में जब अन्य राज्य वेतन भी नहीं बांट पा रही है लेकिन राज्य की कांग्रेस की सरकार किसानों को बोनस देकर यह साबित कर दी है कि कांग्रेस जो कहती है वो करती है। ग्राम धुर्राबांधा में 10 लाख से निर्मित चबूतरा का लोकार्पण करते हुए कहा कि शाखा नहर का पानी गांव के किसानो तक पहुंचाने के लिए सर्वे कराया जावेगा। गौठान की स्वीकृति पंचायत के द्वारा जमीन उपलब्ध कराने पर मिल जाएगी।

जनपद अध्यक्ष श्रीमती संगीता मनोहर साहू ने प्राथमिक सहकारी समिति के खुलने से 12 ग्राम के किसानों को बधाई देते हुए कहा कि अब कर्जा लेने खाद के लिए किसानों को टेहका नहीं जाना पड़ेगा।

ब्लाक कांगेस अध्यक्ष भरत वर्मा ने कहा कि कांगेस ने 36 में से 20 वादा पूरा कर दिया है, बाकी वादों को भी आने वाले तीन वर्षों में चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जावेगा।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कांग्रेस नेता केतुमान साहू, गोपाल साहू, सहकारिता सभापति पाली अनिल दिवाकर, सेक्टरर प्रभारी रवि ध्रुव, सरपंच सुशीला दिलीप यादव, सरपंच हेमंत वर्मा, उपसरपंच विद्या शंकर सेन, दिलीप वर्मा, विजय साहू, गंगाराम ध्रुव, दिनेश साहू, कमलेश वर्मा, सेवकराम वर्मा, दुलरूवा निषाद, संतोषी साहू,, लक्ष्मी ध्रुव, सहदेव वर्मा, अयोध्या वर्मा, विनोद सोनवानी, दिनेश, गोपाल देवांगन, एल्डरमेन गिरीश पारप्याणी, मुकेश साहू, महिला कांग्रेस नेत्री लक्ष्मी पाण्डे, पवन यदु, राजकुमार धृतलहरे, साजिद खान, मुकेश यदु आदि सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Leave a Reply