बिना मास्क पहने घूमने वालों के खिलाफ पालिका ने की कार्यवाही

भाटापारा । कोविड-19 के खतरे को देखते हुए नगर पालिका परिषद भाटापारा के द्वारा समय-समय पर मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है इसी क्रम में 1 दिसंबर दिन मंगलवार को नगर पालिका परिषद के द्वारा नए बस स्टैंड चौक पर विशेष अभियान चलाया गया जिसके तहत मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनसे लगभग 7 हजार की वसूली की गई और सभी लोगों को मास्क पहनने के लिए चेतावनी भी दी गई। इस संदर्भ में नगर पालिका परिषद भाटापारा के मुख्य नगरपालिका अधिकारी आशीष तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन के विशेष निर्देश के बाद मास्क का प्रयोग नहीं करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है । मंगलवार को 56 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई ।उन्होंने कहा कि सभी लोगों को मास्क अनिवार्य रूप से पहनना चाहिए आशीष तिवारी ने कहा कि यह अभियान अभी निरंतर चलेगा उन्होंने सभी लोगों से अनुरोध किया है कि वे लोग मास्क का का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें ताकि वे लोग स्वयं भी सुरक्षित हैं और लोगों को भी सुरक्षित रखें तभी कोरोना की बीमारी से हम लड़ाई जीत सकते हैं। लोग मास्क का उपयोग करें इसके लिए जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है और समय-समय पर एलाउंसमेंट के द्वारा भी लोगों को सचेत किया जाता है

Leave a Reply