कोरोना के 68 नये मरीज़ों की पुष्टि,आंकड़ा 7 हज़ार पार

भाटापारा/ जिले में कोरोना के 68 नए मरीज़ों की पहचान की गई है। इसमें बलौदाबाजार विकासखण्ड से 19, भाटापारा से 9, बिलाईगढ़ से 14, कसडोल से 5, पलारी से 8 और सिमगा से 13 पॉजिटिव मामले शामिल हैं। इस प्रकार जिले में पॉजिटिव केस की संख्या 7083 पहुंच गई है। 17 लोग इलाज़ के बाद ठीक हो गए। अब तक 6218 लोग ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मरीज़ों की संख्या अब केवल 755 रह गई है, जिनका इलाज़ जारी है। जिले में एक मौत भी रिकार्ड की गई। बिलाईगढ़ विकासखण्ड के 78 वर्षीय बुज़ुर्ग की यहाँ जिला कोविड अस्पताल में मौत हो गई। वे अन्य जटिल बीमारियों से भी ग्रसित थे। एक हज़ार 600 से ज्यादा लोगों की आज कोरोना जांच की गई।

Leave a Reply