गुरुकुल स्कूल भाटापारा ने किया कोरोना काल में कार्यरत डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों का  सम्मान

भाटापारा ।शहर के शिक्षण संस्थानों में से एक, गुरुकुल स्कूल भाटापारा के शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के द्वारा कोरोना काल में कार्यरत डॉक्टरों एवं समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों को सम्मानित किया गया एवं उनके प्रति आभार प्रकट किया गया।जिसके अंतर्गत उन सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने इस विषम परिस्थिति में अपने एवं अपने परिवार से बढ़कर समाज को महत्व देते हुए समाज कल्याण के लिए सतत् कार्य किया है जहां एक ओर कोरोना वैश्विक महामारी से आम जनजीवन भयभीत और आतंकित है, समाज में पूर्ण रूप से भय का वातावरण व्याप्त है, लोग अपने घरों से निकलने से भी डर रहे हैं ऐसे हालातों में भी इन स्वास्थ्य कर्मियों ने देश की रक्षा को प्राथमिकता देते हुए अपनी जान को हथेली पर लेकर कार्य किया है। यह पूरा कार्यक्रम ऑनलाइन जूम एप के माध्यम से किया गया जिसमें विद्यालय से संबंधित सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों ने भाग लिया जो समाज कल्याण के लिए अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामरतन मूंधड़ा  एवं श्रीमती शोभा मूधड़ा के  द्वारा श्री गणपति एवं मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया  तत्पश्चात संस्था के प्राचार्य  बाबू मैथ्यू ,  श्याम रतन मूंधड़ा ,  रौनक मूंधड़ा एवं श्रीमती अंजली मूधड़ा के द्वारा सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों का इस कार्यक्रम में स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में  कोरोना वैश्विक महामारी से संबंधित जागरूकता गीत की प्रस्तुति की गई एवं कोरोना से बचाव के संबंध में प्रेरणादायक कविता का वाचन किया गया। इस अवसर पर सभी स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में अभय खेदकर,(प्रबंधक एज फाउंडेशन मुरैना मध्य प्रदेश)  अमित ओझा,(सेंटर हेड एज फाउंडेशन मुरैना मध्य प्रदेश)  एंथनी जोश (प्राचार्य मुस्कान पब्लिक स्कूल अशोक नगर मध्य प्रदेश) उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य कर्मियों ने भी शाला विकास एवं प्रबंधन समिति का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कोरोना काल में किए गए कार्यों का अनुभव साझा किया। कक्षा 11वीं की छात्रा श्रेया पांडे एवं अंशिका गुप्ता के द्वारा सभी स्वास्थ्य कर्मियों का इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आभार प्रकट किया गया।

Leave a Reply