रंगोली मात्र रंगों का फैलाव नहीं मन का मनुहार है: श्यामरतन

भाटापारा/  मुधड़ा हाउस द्वारा प्रतिवर्षानुसार अपने 23 वें वर्ष में भी संगीतमय रंगोली का कार्यक्रम रखा गया।कोरोना काल जैसी विपरीत परिस्थितियों में आदमी के मानसिक स्थिति में उत्साह और उमंग के विचार से इस बार रंगोली का कार्यक्रम किया गया। रंगोली के माध्यम से कोरोना वारियर को भी सलामी दी गई, जिसे देखने नगरभर के लोग पहुंचे। आम जनमानस की लगातार कलाकृति की ओर आकर्षित प्रेम भाव व मांग के अनुसार ,इस संगीतमय रंगोली कार्यक्रम को अपने अभिव्यक्ति के माध्यम से श्यामरतन मूंघडा ने इस प्रकार व्यक्त करते हुये कहा कि जरा प्यार से निहारो इस रंगोली को यह मात्र रंगों का फैलाव नहीं मन का मनुहार है,इस रंगोली में कोरोना योद्धाओं का सम्मान भी है केंद्र और राज्य का मिलन भी है,इसमें कलाकारों ने भर दिया है अपने जज्बातों के रंग यह केवल रंग नहीं कलाकारों का प्यार है,सजी संगीत की महफिल है से मौसम महका है केवल एक रात की बात नहीं कार्यक्रमों की बहार है,सबका स्वागत अभिनंदन है सब के सहयोग से धन्य हुआ यह प्रेम भरा छोटा सा निमंत्रण है रंगोली मैं करोना योद्धाओं के सम्मान को बस्ती के हर लोगों ने प्रोत्साहित किया जिसके कारण लोगों के भावना को रखते हुये  रंगोली मंगलवार दिनांक 24 नवम्बर 2020  तक भी रहेगी समय 7  से 9 बजे तक ,मूंदड़ा हाउस सरस्वती शिशु मंदिर के सामने अवलोकन कर कलाकार का उत्साहवर्धन कर हमें अनुग्रहित करें ।

Leave a Reply