भाटापारा । शुक्रवार को भी बाजार में जमकर रौनक रही इस बार मुहूर्त के हिसाब से 2 दिन धनतेरस का पर्व मनाया गया। इस कारण से शुक्रवार को भी लोगों ने जमकर खरीदारी की। सुबह से लेकर देर शाम तक पूरे बाजार में अच्छी खासी ग्राहकों की भीड़ उमड़ी। धनतेरस के बाजार में धन की जमकर वर्षा हुई, जिससे व्यापारी बेहद खुश दिखाई दिए। सर्वाधिक भीड़ सराफा दुकानों में देखी गई। सोने-चांदी की खूब बिक्री हुई। साथ ही कांशा, पीतल के बर्तन, कपड़ा, ऑटोमोबाइल सेक्टर, मोबाइल दुकानों, इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में अच्छी खासी ग्राहकी दिखाई दी। करोना संक्रमण काल के चलते व्यापार में पहले जैसा रिस्पांस दिखाई नहीं दिया, लेकिन फिर भी लोग खरीदारी के लिए बाजार में निकले। इसके पूर्व बाजार काफी मंदा रहा है। कई त्यौहार निकल गए, लेकिन औसतन व्यापार कमजोर ही रहा है। धनतेरस दीपावली के बहाने व्यापारियों को बड़ी राहत दी है। शनिवार को दीपावली का त्यौहार के चलते शुक्रवार को फटाका बाजार में भी अच्छी भीड़ रही। इस बार 2 दिन धनतेरस पड़ने की वजह से गुरुवार और शुक्रवार दोनों दिन बाजार में सोने चांदी की दुकानों में अच्छी ग्राहकी रही। बाजार में भीड़ को देखते हुए प्रशिक्षु आईपीएस भाटापारा शहर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव और निरीक्षक महेश कुमार ध्रुव अपनी टीम के साथ बाजार में पैदल मार्च भी किए। कई स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी। जिसकी वजह से लोगों को आवागमन में बहुत ज्यादा तकलीफ नहीं हुई । दम्मानी ज्वेलर्स के संचालक अमित दम्मानी एवं महामाया ज्वेलर्स के संचालक प्रशांत गुप्ता ने बताया कि सोने-चांदी का व्यापार अच्छा रहा है। इस बार त्यौहार के समय भाव भी कम होने से लेवाली अच्छी रही। बाबूजी मोबाइल के संचालक तोरण साहू ने बताया कि मोबाइल का कारोबार भी अच्छा रहा।