दीपावली के मद्देनजर भाटापारा पुलिस ने की पैदल पेट्रोलिंग

भाटापारा। दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखकर भाटापारा पुलिस व प्रशासन के द्वारा रविवार को पैदल पेट्रोलिंग की गई। जिसमें थाना भाटापारा (शहर )थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस जितेंद्र कुमार यादव, निरीक्षक महेश ध्रुव , नायब तहसीलदार मोहित कुमार, उपनिरीक्षक हितेश जंघेल व स्टाफ ने सदर मार्केट, राम सप्ताह , हटरी मार्केट , जय स्तंभ चौक, आदि स्थानों में पैदल पेट्रोलिंग करते जहां लोगों को खरीदारी के वक्त अपने सामान की सुरक्षा करना, चोरों से सावधान रहना, आने जाने वाली गाड़ियों को सही तरीके से पार्किंग करना, यातायात नियमों का पालन करने आदि के बारे में बताया गया। साथ ही पटाखा दुकानों के लाइसेंस को चेक किया गया। जिन दुकानों के पास लाइसेंस है उनको सावधानीपूर्वक पटाखा दुकान चलाने के साथ ही लोगों को हिदायत दी गई कि यदि किसी के पास अवैध रूप से पटाखे का भंडारण या अपने पास कब्जे में रखना पाया जाता है तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply