भाटापारा के मुंधूडा हाउस में 14 से 17 नवंबर तक रंगोली उत्सव

भाटापारा। भाटापारा नगर के मध्य में स्थित मंधूडा हाउस जहां पर लगभग 21 वर्षो से अविरल देश प्रदेश से जुडी विभिन्न संस्कृतियां ,राजनैतिक, धार्मिक, क्रीडा जगत की गतिविधियों को रंगोली उत्सव के माध्यम से भाटापारा नगर के जनमानस के समक्ष रख कर अपनी अभिव्यक्ति व उजागर दर्शित करता आ रहा है। इस वर्ष इसका 22 वां वर्ष आयोजन है । मूंधडा हाउस के प्रमुख श्यामरतन मूंधडा ने इसी अभिव्यक्ति को अपने कविता के माध्यम से भाटापारा नगर वासियों को उदबोधित करते हुये कहा कि

जिंदगी की राह गुजर रही जिंदगी पर, जिंदगी जीना अभी बाकी है ।

जिन हालातो ने पटका है जमीन पर, उन्हें उठकर जवाब देना अभी बाकी है।

आगे श्री मूंधडा ने व्यक्त किया है

चल रहा हूं मंजिल की राह में ,मंजिल को पाना अभी बाकी है।

कर लेने दो लोगों को चर्चे मेरी कविता के,

कामयाबी का शोर मचाना अभी बाकी है ।

कोरोना को करने दो अपनी मनमानी ,

सबका अच्छा वक्त आना अभी बाकी है।

कर रहे सवाल मुझसे जो ना समझ के, उन सब को जवाब देना समय अभी बाकी है ।

निभा रहा हूं अपना किरदार जिंदगी के मंच पर खुशियां बांटना लोगों को हंसाना , अभी बाकी है …..

रंगोली उत्सव का आयोजन मूंधडा हाउस में भी बाकी है …

कोरोना कॉल में जो गया हाथ से गम नही जिंदगी जीना अभी बहुत बाकी है ।

विदित हो कि इस वर्ष भी मूंधडा हाउस के व्दारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये कुछ आर्कषण रंगोलियां की कला कृति जारी है ,जो दिनांक 14 नवम्बर से दिनांक 17 नवम्बर 2020 तक कुल चार दिवसीय आयोजन किया जावेगा। जिसका समय शाम 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक मूंधडा हाउस मंडी रोड , नया पोस्ट आफिस कार्यालय के सामने भाटापारा में रखा गया है ।

Leave a Reply