आवाम-ए-हिन्द ने दीपावली पर्व को देखते हुए जरूरत मंदो को नए कपड़े वितरण करने का लिया निर्णय

रायपुर। समाज सेवी संस्था अवाम-ए- हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेशिक कार्यालय रामनगर रायपुर के तत्वावधान में आज 1नवम्बर को दीपावली पर्व को देखते हुए संस्था के संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खांन द्वारा एक आवश्यक बैठक बुलाई थी, जिसमें, पद अधिकारी, सदस्यों एवं महिला विग्स की उपस्थिति में हुईं बैठक का मुख्य उद्देश्य हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दीपावली पर्व पर समाज के उपेक्षित और निराश्रित वर्ग जिनकी दिनचर्या दो वक्त की रोटी से शुरू होकर भोजन की व्यवस्था करने बमें ही समाप्त हो जाती हैं। कोराना काल संकट के घड़ी में ऐसे असहाय बेघर मुफलिसों की जिंदगी गुजर बसर करने वाले व्यक्तियों और परिवारों को राजधानी की पंजीकृत संस्था अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि गरीब निर्धन मजबूर असहाय बेसहारा बुजुर्ग महिलाओं एवं बच्चों को नये वस्त्र जरूरी वस्तुओं मास्क उन तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही संस्था द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि दीपावली पर्व के दूसरे दिन अधिकतर सभी होटल रेस्टोरेंट बंद रहते हैं। ऐसे समय पर दूर दराजों से आने वाले अस्पतालों मे मरीज जिनके परिजनों को बहुत तकलीफ होती है। ऐसे वक्त में संस्था द्वारा मरीजों के परिजनों को भोजन और बच्चों को दूध की व्यवस्था की जायेगी, जिसमें गरीब जरूरत मंदो की जिंदगी सुरक्षित रहे उन्हें भटकना ना पड़े। बैठक में अपनी पूर्ण सहभागिता देने वाले संस्थापक मोहम्मद सज्जाद के साथ पंडित अनिल शुक्ल, मुजीबुर्रहमान, जुबैर खांन, टीआर गुप्ता, राजेंद्र कुमार शर्मा, श्रीमती नंदा रामटेके, श्रीमती प्रतिमा गजबिए, श्रीमती प्रिंयका साव, सूजाता भेलावे,लक्ष्मी तिवारी, श्रीमती ममता ढिढी, हिना, सुशीला साहू एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply