पाटन। खारून नदी के किनारे बसे आदिवासी बाहुल्य गांव के शासकीय प्राथमिक शाला खुडमुडी़ संकुल केन्द्र तर्रा विकासखंड पाटन जिला दुर्ग छ ग किसी परिचय का माेहताज नही है। इस विधालय के शिक्षक विरेन्द्र कुमार साहू काे आज छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार छत्तीसगढ़ का पहरेदार साप्ताहिक समाचार पत्र अंबिकापुर के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नवाचारी गतिविधियों से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मुख्य अमरजीत भगत (खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, संस्कृति विभाग छ. ग. शासन,) विशिष्ट अतिथि गुरूप्रीत बाबरा अघ्यक्ष खाद्य आयोग, शफी अहमद अघ्यक्ष श्रम मंडल, अनिल सिंह मेजर पूर्व अध्यक्ष हस्तशिल्प बांड, प्रवीण गुप्ता चेयरमैन कार्यकारणी समिति राज्य अधिवक्ता परिषद्, श्रीमती पूनम दुबे साहित्यकार की अध्यक्षता में वर्चुअल रूप में प्रदान किया गया |यह पुरस्कार वीरेन्द्र कुमार साहू काे शिक्षा के क्षेत्र में नित नवीन व उल्लेखनीय कार्य सम्पादन करने, काेराेना वैश्विक महामारी के दाैरान बच्चों को शिक्षा से जाेडे़ रखने, आनलाइन वर्चुअल कक्षा का संचालन कर एव शिक्षण काे आकर्षक बनाने के लिए आडियाे विडियो, कबाड़ से जुगाड़, शिक्षण सामग्री नवाचार शिक्षण गतिविधियों और काैशल विकास हेतु सामान्य ज्ञान, चित्र कला, कविता वाचन, लेखन तथा जिन बच्चों के पास एनडाइड माेबाईल नहीं है एैसे बच्चों को माेहल्ला क्लास कक्षा का संचालन कर पालकाें से लगातार सहयोग प्राप्त कर बच्चों मे अंतर्निहित काैशलाे का विकास हेतु कार्य के फलस्वरूप प्रदाय किया। ज्ञात हाे कि इसके पहले भी गाैरव अलंकरण शिक्षादूत2020, मानव सेवा सम्मान, काेराेना योद्धा सम्मान, साहित्य मे कलम कार सम्मान से सम्मानित हाे चुकी है। इनके इस उपलब्धि पर दुर्ग जिला, वि. ख. एवं संकुल केन्द्र तर्रा के शिक्षक, ग्राम पंचायत खुडमुडी़ के सरपंच श्रीमती रमा भारती, जनपद सदस्य गुलाब ठाकुर, शासकीय प्राथमिक शाला खुडमुडी़ के शाला प्रबंघन समिति के अध्यक्ष महेश साहू, शिक्षकगण एवं ग्रामवासियों में हर्ष व्याप्त है।
खुडमुडी़ के शिक्षक विरेन्द्र कुमार साहू काे मिला छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान
