ईद ए मिलाद व शरदपूर्णिमा पर्व पर भोजन के साथ फल वितरण

रायपुर। पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले ईद ए मिलाद तथा शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आज  शुक्रवार को राजधानी की पंजीकृत सामाजिक संस्था अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी , रायपुर के तत्वावधान में  संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान की अगुवाई में शहर के विभिन्न स्थानों में स्वादिष्ट ताजा भोजन और पौष्टिक फलों का प्रसाद के रूप में वितरण किया गया ।
संस्था ने कोरोना काल में शासन के नियमों का पालन करते हुए आज मध्यान्ह 2 बजे राजधानी के मुख्य मार्गों पर राहगीरों एवं श्रमिक बस्तियों के निवासियों विशेष रूप से वृद्ध, महिलाओं,  पुरुषों, मासूम बच्चों को पूड़ी, खीर, शाकाहारी ताजा भोजन के साथ-साथ मौसमी फलों को वितरित करते हुए कोविड 19 के प्रति लोगों को जागरूकता का संदेश भी दिया।
विदित रहे कि संस्था विगत 25 वर्षों से प्रत्येक धार्मिक उत्सव पर किसी न किसी रूप से अपनी सहभागिता निभाते चली आ रही है।
आज सम्पन्न हुए इस आयोजन में संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान के साथ पँडित अनिल शुक्ल, डॉ. भीष्म प्रकाश शर्मा, दिव्यांश शर्मा, श्रीमती अनिला शर्मा, फराज खान, श्रीमती अमी संघानी सहित अनेक सदस्यों ने अपना सक्रिय योगदान दिया ।

Leave a Reply