छक्के और चौके के दो खास मुकाम हासिल करने के करीब आरसीबी कप्तान विराट कोहली

नई दिल्ली/ इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन में (IPL 2020) में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders, KKR) का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore, RCB) से होना है। इस मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के पास चौके और छक्कों के मामले में खास मुकाम हासिल करने का मौका होगा। विराट आईपीएल में 200 छक्कों से एक कदम, जबकि 500 चौकों से दो कदम दूर हैं। आईपीएल में विराट के खाते में फिलहाल 199 छक्के और 498 चौके दर्ज हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके के मामले में विराट दूसरे नंबर पर हैं। 575 चौकों के साथ शिखर धवन इस मामले में टॉप पर हैं। धवन से पहले कोई और बल्लेबाज आईपीएल में 500 चौकों का आंकड़ा पार नहीं कर सका है। 186 आईपीएल मैचों में विराट 199 छक्के लगा चुके हैं और सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं। विराट जैसे ही एक छक्का और लगाएंगे, आईपीएल में 200 छक्कों का आंकड़ा छूने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर हो जाएंगे।

विराट से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ऐसा कर चुके हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के क्रिस गेल के नाम दर्ज हैं, जो इस टी20 लीग में 335 छक्के लगा चुके हैं। 231 छक्कों के साथ एबी डीविलियर्स दूसरे, 215 छक्कों के साथ धोनी तीसरे और 209 छक्कों के साथ रोहित शर्मा चौथे नंबर पर हैं। इसके अलावा विराट 5800 आईपीएल रन से 41 रन दूर हैं। विराट के खाते में 5759 आईपीएल रन दर्ज हैं, आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन विराट ने ही बनाए हैं। 5368 रन के साथ सुरेश रैना दूसरे नंबर पर हैं।

आरसीबी की टीम 12 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट टेबल में तीसरे पायदान पर है, जबकि केकेआर के खाते में 10 प्वॉइंट्स हैं और टीम चौथे नंबर पर है। आरसीबी और केकेआर दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मैच जीते हैं। केकेआर ने सुपरओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था, जबकि आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से मात दी थी। इस सीजन में दूसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, पिछले मैच में आरसीबी ने 82 रनों से जीत दर्ज की थी।

Leave a Reply