भाटापारा । भाटापारा नगर पुलिस ने एक आरोपी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से 700 देसी मसाला शराब जप्त की गई है। घटना के संबंध में नगर निरीक्षक महेश कुमार ध्रुव ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी एक व्यक्ति शराब की अवैध तरीके से बिक्री हेतु शराब भट्टी से शराब खरीद कर ले जा रहा है। सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी शिवकुमार को पकड़ा गया जिसके पास से 60 पाव देसी शराब जप्त की गई। आरोपी के खिलाफ धारा 34 दो आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक राजकुमार ठाकुर आरक्षक राम नारायण वर्मा अभिषेक बक्स का प्रमुख योगदान रहा।
अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
