भाटापारा मंडी में धान की बंपर आवक

भाटापारा । कृषि उपज मंडी भाटापारा में धान की बंपर आवक हो रही है। आवक का प्रमुख कारण इस बार फसल का अच्छा होना माना जा रहा है। वर्तमान में पुराने धान के साथ-साथ बड़ी मात्रा में नए धान की आवक भी शुरू हो चुकी है। भाव भी ठीक-ठाक किसानों को मिल रहा है। सामने दीपावली जैसा बड़ा त्यौहार होने की वजह से सभी लोगों को पैसे की जरूरत हो या ना हो। एक कारण आवक के बढ़ने को माना जा रहा है। मंगलवार को कृषि उपज मंडी में धान सहित अन्य जिंसों को मिलाकर कुल 29265 बोरी की आवक रही। मंडी में काम को तेजी से निपटाने के लिए भी वहां कार्यरत मजदूर दिन रात एक किए हुए हैं। इस बार सरकार 1 दिसंबर से धान की खेती शुरू करेंगे इस वजह से भी लोग अपने धान को बेचने के लिए लगातार बाजार में आ रहे हैं। अनाज के व्यापार से जुड़े लोगों का मानना है कि अभी दीपावली तक आवक इसी प्रकार बने रहेगी और अभी आवक में और ज्यादा वृद्धि हो सकती है। भाटापारा कृषि उपज मंडी में आवक बढ़ने का एक कारण यह भी माना जा रहा है कि अन्य मंडियों की तुलना में भाटापारा में किसानों को धान का भाव अच्छा मिल रहा है।
ऐसी रही आवक
महामाया नया 22000 बोरा
महामाया पुराना 550 बोरा
सरना 800 बोरा
मोटा मिक्स 4400 बोरा
श्रीराम 294 बोरा
एचएमटी 316 बोरा
विष्णु भोग मात्र 45 बोरा
अभी भाव ऐसा चल रहा है
महामाया नया 1560 से 1920 रुपए
महामाया पुराना 1500 से 1750 रुपए
सरना 1270 रुपए से 1310 रुपए
मोटा मिक्स 1225 रुपए से 1360 रुपये
श्री राम 2105 रुपए से 2365 रुपए
एचएमटी 2091 रुपए से 2206 रुपए
विष्णु भोग 4200 रुपए से 4300 रुपए
किसानों को कोई दिक्कत नहीं
वर्तमान में कृषि उपज मंडी में धान की आवक काफी ज्यादा है उसी अनुरूप प्रतिदिन के कार्य को प्रतिदिन निपटाया जा रहा है जिससे किसानों को व्यापारियों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो और मंडी में भी स्थान रोजाना के लिए बना रहे।
सुरेश चौरे
सचिव कृषि उपज मंडी समिति भाटापारा**

Leave a Reply