भाटापारा में इस साल 10 फ़ीट का हुआ रावण दहन

भाटापारा। बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा आज भाटापारा नगर के रावणभाठा मैदान में मनाया गया। इस साल महापर्व विजयादशमी पर कोरोना के चलते प्रतीकात्मक रावण दहन किया गया । रावण दहन पर पिछले साल जैसा नजारा नहीं रहा। बाईट कई सालों से अधिक संख्या में लोग रावण दहन के साक्षी बनते थे। इस बार का यह दृश्य अलग ही रहा। प्रशासन द्वारा गाइडलाइन जारी किया गया था कि सीमित संख्या में लोग ही शामिल हो सकेंगे। उससे ज्यादा की अनुमति नहीं दी गयी । इसके बावजूद काफी बड़ी संख्या में लोग रावण भाटा मैदान के अंदर दिखाई दिए। वहां पर ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कोई किया और मास्क लगाने वालों की भी संख्या काफी कम थी। यद्यपि प्रशासन वहां पर सक्रिय था जिसके चलते काफी लोगों को ग्राउंड के अंदर जाने की अनुमति नहीं मिल पाई। । दशहरा पर कानून व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए सभी से आग्रह किया गया था कि अपने घर पर रहे और सुरक्षित रहे। टी. वी. चैनलों के माध्यम से सब घर में रह कर दशहरे में रावण दहन का आनंद उठावें। लंकापति रावण का पुतला पहले 45-50 फीट का रहता था। इस बार मात्र 10 फीट का पुतला दहन किय गया। राम, लक्ष्मण, हनुमान के व्दारा संध्या 5.45 बजे रावण का दहन किया गया । रावण दहन के बाद उपस्थित लोगों के व्दारा एक दूसरे को पर्व की बधाई दी गई। रामलीला मंडली भाटापारा व्दारा इस साल भव्य आयोजन की जगह सांकेतिक रूप से रावण का पुतला दहन कर दशहरा पर्व मनाया। दशहरा पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए मनाया जाता है।

 

दर्शको की संख्या सीमित …

कोविड -19 के चलते इस बार के दशहरा उत्सव में दर्शको संख्या बीते वर्षो की तुलना में सीमित रही ,जबकि पहले बच्चों से लेकर बड़े-बूढ़े दूर से ही रावण दहन को देखने रावण भाठा मैदान हजारों की संख्या में पहुंचते थे, लेकिन इस बार शासन के गाईडलाईन व दिशा निर्देश के चलते इस मैदान में दर्शको की संख्या सीमित रही । वहीं, कोरोना महामारी से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए रावण भाठा मैदान में आयोजित दशहरा पर्व के अवसर पर प्रशासन के व्दारा लोगों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये दो गज की दूरी मास्क है जरूरी का ध्वनि प्रसारण यंत्र के माध्यम से किया जा रहा था ।

इनकी थी उपस्थिति …..

रावण भाठा मैदान में रावण दहन के अवसर पर इनकी उपस्थिति थी जिनमें प्रमुख रूप से विधाययक शिवरतनशर्मा, निगम मंडल के सदस्य, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतीश अग्रवाल, नगरपालिका अध्यक्ष सुनीता गुप्ता, अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील गुप्ता, उपाध्यक्ष त्रिलोक सलूजा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष के प्रतिनिधि सत्यनारायण ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आलोक मिश्रा, नगर पालिका के सभापति सुशील सबलानी, सीरीज जांगड़े, राजेंद्र वर्मा, विक्की ठाकुर, कमल ठाकुर सहित पार्षदगण व एल्डरमेन के अलावा नगरपालिका के अधिकारी गण, ,अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल, एसडीओपी के बी द्विवेदी, शहर थाना प्रभारी महेश ध्रुव, नगर प्रशासन एसडीएम महेश सिंह राजपूत, तहसीलदार मयंक अग्रवाल, नगरपालिका अधिकारी आशीष तिवारी की उपस्थिति थी । रावण का पुतला दहन होने के पश्चात उपस्थित लोगों के व्दारा एक दूसरे को दशहरा पर्व की शुभकामनायें प्रेषित किया गया ।

अनेक जगहों पर छोटे-छोटे रावण का दहन

इस बार रावण भाटा मैदान में बेहद सीमित संख्या में रावण दहन का कार्यक्रम बनाने का निर्णय होने के पश्चात शहर के अनेक हिस्सों में अनेक वार्डों में छोटे-छोटे रावण बना कर लोगों के द्वारा अपने परिवार और पास पड़ोस के लोगों को इकट्ठे करके रावण दहन का कार्यक्रम किया गया। इसकी वजह से रावण भाटा में इस बार वैसी भीड़ नहीं रही जैसी हर बार रहा करती थी फिर भी रावण भाटा में अनुमान से अधिक भीड़ थी और लोग सोशल डिस्टेंसिंग का तो बिल्कुल भी पालन करते नहीं देखे गए।

अकलतरा में भी मना दशहरा पर्व

उधर, समीपस्थ ग्राम अकलतरा में भी आज दशहरा उत्सव पूरे धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान वहां पर संक्षिप्त में रामलीला का प्रदर्शन भी किया गया। पश्चात रावण दहन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। पूरा कार्यक्रम जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष सुरेंद्र यदु की देखरेख में संपन्न हुआ। रावण दहन के पश्चात लोगों ने परंपरा के अनुसार एक दूसरे को असत्य पर सत्य की विजय की बधाई दी। इस अवसर पर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष सुरेंद्र यदु ने उपस्थित सभी लोगों से मिलकर दशहरा पर्व की बधाई दी।

Leave a Reply