प्रदेश सरकार 1नवम्बर से धान ख़रीदी करे: योगेश तिवारी

बेमेतरा। किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा है कि आज किसानों ने बड़े जतन से जमीन साफ करके, गोबर से लीप पोत कर धान रखना शुरू कर दिया है। लेकिन मुख्यमंत्री भपेश बघेल ने सत्ता में आते ही दो साल से धान खरीदी की शुरुवात की तारीख 1 नवम्बर से बढ़ाकर 1 दिसंबर कर दी है।

टोकन नम्बर की डेट मिलते तक 2-3 महीने सारी फसल किसान कहाँ रखेगा? और कैसे रखेगा? धान सूखने से वेट- लॉस, बारिश और चूहों से भारी नुकसान होगा जिसे रोकना लगभग असंभव है। चूहे धान तो खाते ही है, साथ में उसके अंदर मिट्टी का ढेर चढ़ा देते हैं जिससे नमी पाकर धान में अंकुरण होकर एक बड़ा हिस्सा, लगभग 20% खराब हो जाता है। किसानों के चेहरे में साफ़ साफ़ चिन्ता की लकीर नज़र आ रही है ।पिछले आठ महीने से करोना के चलते किसान और आम जनता परेशान है ।इस साल फसल ठीक-ठाक नज़र आ रही है। तो रोज प्रदेश सरकार की तरफ़ से नये नये फ़रमान जारी हो रहे है। किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि प्रदेश की सरकार 1 नवम्बर से धान ख़रीदी की शुरुआत करें ताकि किसान दीपावली ठीक से मना सके।श्री तिवारी ने कहा प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आग्रह हैं कि किसानों से धान खरीदने की शुरुआत 1नवम्बर से करें और करोना महामारी में प्रदेश के किसानों को आर्थिक बोझ से बाहर निकालकर किसान भाईयों को दीपावली का तोहफ़ा दें।

Leave a Reply