भाटापारा में अग्रसेन जयंती कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

भाटापारा । अग्रवाल सभा भाटापारा के द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की जयंती अग्रसेन भवन में शासन की गाइड लाइन के अनुरूप पूरे धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान अग्रवाल सभा द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने का पूरा ध्यान रखा गया। अग्रसेन जयंती समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ वेलफेयर बोर्ड के सदस्य सतीश अग्रवाल थे। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाराजा अग्रसेन के संबंध में विस्तार से लोगों को जानकारी दी तथा अग्रसेन जयंती पर लोगों को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने आयोजकों को भी अच्छे तरीके से कार्यक्रम आयोजन करने के लिए बधाई दी। सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि सतीश अग्रवाल का स्वागत अग्रवाल सभा के अध्यक्ष प्रेमचंद भूसानिया, सचिव महेश अग्रवाल की टीम द्वारा किया गया । जयंती में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें सर्वप्रथम कुमारी प्रगति अग्रवाल ने शानदार सामाजिक गर्वगीत का गायन किया। वही, 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चो ने विभिन्न वेशभूषा में फैंसी ड्रेस का प्रदर्शन किया। दो बच्चियों ने शानदार गणेश वंदना प्रस्तुत की और कुछ बच्चों ने बहुत ही सुंदर नृत्य पेश किया।
जयंती में मुख्य अतिथि सतीश अग्रवाल ने कहा कि मैं शुरू से समाज से जुड़ा हुआ व्यक्ति हूं और मैं हमेशा समाज के कल्याण में समाज के उत्थान के लिए प्रयासरत रहूंगा।
वही अध्यक्ष प्रेमचंद भूषानिया ने भगवान अग्रसेन की जीवनी पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। अग्रवाल सभा के सचिव महेश अग्रवाल ने सचिव प्रतिवेदन में बताया कि कैसे अग्रवाल समाज ने उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने बताया अग्रवाल समाज द्वारा प्री वेडिंग प्रथा का विरोध करते हुए उसे पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है।
उन्होंने बताया अग्रवाल समाज की शादियों में सड़कों में होने वाले महिलाओं के डांस पर पाबंदी लगा दी गई है।
इस मौके पर समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का संक्षिप्त परिचय दिया गया और उन्हें सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया।
अध्यक्ष प्रेमचंद भूसानिया ने मुख्य अतिथि सतीश अग्रवाल को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
वहीं अंत में अग्रवाल सभा के उपाध्यक्ष छगन लाल अग्रवाल ने धन्यवाद और आभार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि करोना काल में प्रसासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए जिस तरीके से शानदार अग्रसेन जयंती मनाई गई उसके लिए हम सभी प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोग करने वालों के दिल से आभारी हैं और दिल से धन्यवाद देते हैं।

Leave a Reply