भाटापारा/ जिले में कोरोना के 56 नये मरीज़ों की पहचान की गई है। विकासखण्ड वार मिले प्रकरणों के अनुसार बलौदाबाजार से 13, भाटापारा से 4, बिलाईगढ़ से 13, कसडोल से 10, पलारी से 11 और सिमगा से 5 पॉजिटिव मरीज़ शामिल हैं। वहीं 37 मरीज़ों के ठीक हो जाने पर उन्हें घर जाने के लिए छुट्टी दे दी गई। इस प्रकार जिले में अब तक कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 4,925 तक पहुंच गई है। इनमें 4,010 लोगों का इलाज़ हो चुका है और 846 लोगों का इलाज़ कोविड अस्पताल, केयर सेण्टर और होम आइसोलेशन में चल रहा है। कोरोना से जिले में मौत की संख्या 69 हो गई है। कोरोना जांच के लिए आज 754 नमूने लिए गए। इसमें 511 एंटीजन, 197 आरटीपीसीआर और 46 ट्रू नाट नमूना शामिल हैं।
कोविड के 56 नए मरीज़ों की पहचान
