पाटन आ रही लुटेरों की बारात : अश्वनी साहू

पाटन। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अश्वनी साहू ने दुर्ग सांसद विजय बघेल के आमरण अनशन को समर्थन देने पाटन आ रहे पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह एवं अन्य भाजपा नेताओं पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि
आज पाटन में लुटेरों की बारात आ रही है। पिछले 15 वर्षों तक छत्तीसगढ़ को लूटने वाले लोग, शराब लूटने वालों का समर्थन देने आ रहे हैं। गांव के सीधे-साधे लोगों को 15 वर्षों तक आखिर रमन सिंह ने दिया ही क्या है? श्री साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता बहुत समझदार है इतने लोग यदि मोदी से किसान हित में बात करते तो 15 वर्षों में किसान आत्महत्या के लिए मजबूर ना हुए होते! अब यह लोग घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं?
दुर्ग सांसद चौपाल लगाकर किसानों एवं कृषि बिल की बात ना कर अपने शब्दों की गरिमा गिराकर केवल मुख्यमंत्री के नाम घटिया स्तर की बातें कर रहे हैं! सांसद विजय बघेल बताएं किस स्थान में फसल का दाम ज्यादा मिलेगा और कितना मिलेगा?
पूरे देश में केवल छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल की सरकार ने 2500 रुपया दिया है, बस इतना ही रुपया पूरे देश के किसानों को दिलवाएं। उन्होंने कहा कि विजय बघेल किसानों को बरगलाना बंद करें एवं दुर्ग की जनता ने जिस उम्मीद से संसद में भेजा है उसका वह पालन करें।

Leave a Reply