वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा व उनकी धर्मपत्नी ने हराया कोरोना को

नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता व गांधी परिवार के निकटतम माने जाने वाले मोतीलाल वोरा ने 92 वर्ष की उम्र में कोरोना को मात दे दी है। वोरा दंपत्ति ने स्वस्थ होने के बाद सभी कोरोना वारियर्स को नमन करने के साथ ही उन्हें धन्यवाद भी दिया है। पूरी दुनिया के साथ साथ भारत को भी अपनी चपेट में लेने वाले कोरोना वायरस ने दुनिया भर में ना सिर्फ जनहानि की है बल्कि आर्थिक रूप से भी वैश्विक अर्थव्यवस्था को गंभीर नुकसान पहुंचाया है। 60 से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग लोगों पर कोरोना ने सर्वाधिक कहर बरपाया है किन्तु वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा एवं उनकी धर्मपत्नी ने एक बार फिर अपनी इच्छाशक्ति व कर्मठता को साबित करते हुए कोरोना को हरा दिया है। उन्होंने स्वस्थ होने के बाद देश भर के अपने शुभचिंतकों को साधुवाद देते हुए कहा कि उन्हें कांग्रेस पार्टी के साथ ही मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश सहित देश भर में जनता की सेवा करने की बड़ी जिम्मेदारी मिलती रही जिस दौरान सभी के सहयोग से सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास किया। यह शुभचिंतकों की दुआओं व स्नेह का असर है कि वे कोरोना को हराने में सफल रहे। श्री वोरा के पुत्र व दुर्ग विधायक अरुण वोरा के साथ ही उनकी पौत्री अदिति वोरा ने भी सभी कोरोना वारियर्स को धन्यवाद ज्ञापित किया। वोरा दंपत्ति ने कहा कि इस महामारी के रोकथाम व पीड़ितों के उपचार के लिए देश भर में स्वास्थ्य अमले ने जो कार्य किया है उससे ये बात सिद्ध हो जाती है कि चिकित्सक को धरती का भगवान क्यों कहा जाता है। उन्होंने लोगों से स्वयं एवं परिजनों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए चिकित्सकीय मार्गदर्शन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है।

Leave a Reply