नीट के नतीजे घोषित, ओडिसा के शोएब बने टॉपर

नई दिल्ली/ NTA ने 16 अक्टूबर यानि आज नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2020 का परिणाम घोषित कर दिया है। इस साल नीट परीक्षा में शोएब आफताब ने टॉप किया है। नीट की परीक्षा में 720 में से 720 अंक पाकर शोएब ने इतिहास रच दिया है।

शोएब ने इसके अलावा दूसरा इतिहास ओड़‍िशा में पहली बार नीट टॉपर बनकर भी रचा है।100 प्रत‍िशत अंक पाने वाले शोएब यहाँ के पहले छात्र हैं, शोएब के पर‍िजन अपने बेटे की मेहनत और जज्बे से बहुत खुश हैं।

आपको बता दें कि नीट परीक्षा के जरिये देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस में दाख‍िला मिलता है। इसमें ऑल इंडिया रैंकिंग के हिसाब से देश के टॉप मेडिकल संस्थानों में दाख‍िला मिलता है। इस बार कोरोना के चलते कंटेनमेंट जोन के परीक्षा केंद्र भी निरस्त कर द‍िए गए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय की सभी गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए देश भर में ये परीक्षा आयोजित की गई थी।

इस परीक्षा के लिए देश भर के 15 लाख से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया था। इस साल, NEET 2020 परीक्षा 3,800 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल उम्मीदवारों में से लगभग 90 प्रतिशत उपस्थित हुए थे।

Leave a Reply