भाटापारा ग्रामीण थाने के 17 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले, थाना सील

भाटापारा । भाटापारा ग्रामीण थाने थाने में कुल 17 लोगों के कोरोना पाजेटिव निकलने के बाद पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण ऐलसेला के निर्देश के बाद पूरे ग्रामीण थाने को सील कर दिया गया। अब ग्रामीण थाने का कार्य शहर थाने से संचालित हो रहा है। कोरोना काल पहली मर्तबा है कि कोई कार्यालय को सील करना पड़ा हो। जानकारी के अनुसार पहले 8 लोग कोरोना पाजेटिव निकले थे। बाद में 7 लोग और निकले और उसके बाद 2 लोगों के और निकल जाने से कुल 17 लोगों के कोरोना पाजेटिव हो जाने के बाद पूरे थाने को सील कर बंद कर दिया गया है। ग्रामीण थाने का पूरा काम फिलहाल शहर थाने से संचालित हो रहा है। हाल ही में पदस्थ ग्रामीण थाना प्रभारी राम अवतार ध्रुव अपना काम काज शहर थाने से करेंगे। कामकाज के लिए अतिरिक्त बल बुलाए जाने की भी जानकारी मिली है। बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण भाटापारा क्षेत्र में काफी ज्यादा पैर पसार चुका है। उसके बावजूद लोगों में इतनी गंभीरता नहीं दिखाई देती है जितनी दिखाई देनी चाहिए। जब तक वैक्सीन नहीं आती है तब तक सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना और बार-बार हाथों को साबुन से धोना अथवा सैनिटाइज करना अति आवश्यक है। लोगों को इस ओर गंभीर होना चाहिए ताकि संक्रमण से बचा जा सके और संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। इस मामले में शहर थाना प्रभारी महेश कुमार ध्रुव ग्रामीण थाना प्रभारी राम अवतार ध्रुव को अपना पूरा सहयोग करेंगे।

Leave a Reply