भाटापारा । बलभद्र वार्ड में नगर पालिका परिषद भाटापारा के द्वारा बनाई जाने वाली सीसी रोड का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता गुप्ता ने कहा कि नगर विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं की जाएगी। समस्त 31 वार्डों का विकास किया जाएगा। विकास कार्यों की कड़ी प्रारंभ हो चुकी है। इसी कड़ी में इस वार्ड में सीसी रोड के लिए भूमि पूजन का कार्य संपन्न हो रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता गुप्ता सहित जिला पंचायत की उपाध्यक्ष सरिता सत्यनारायण ठाकुर ,नगरपालिका उपाध्यक्ष त्रिलोक सलूजा ,पार्षद मेनका विक्की ठाकुर ,अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील गुप्ता ,सभापति सुशील सबलानी ,सीरीज जांगडे ,पार्षद दीपक निर्मलकर ,पूर्व सभापति पार्षद राजेश गुप्ता ,कमल ठाकुर ,पार्षद प्रतिनिधि राजेन्द्र वर्मा ,दसरथ साहू ,विक्की ठाकुर ,मिक्कू सचदेव ,जनार्दन देवांगन ,धनंजय देवांगन ,श्याम ठाकुर ,एवं अन्य वार्ड वासी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। सीसी रोड निर्माण के लिए हुए भूमि पूजन के बाद वार्डवासियों में खुशी की लहर देखी गई। काफी समय से यहां पर सीसी रोड निर्माण की मांग वार्ड के लोगों के द्वारा की जा रही थी।
भाटापारा में सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन सम्पन्न
