रायपुर। राजधानी की जनहित एवं समाजसेवी संस्था अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी द्वारा इस कोरोना महामारी में अमूल्य योगदान देते हुए, कलेक्टर एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आज रविवार को सार्वजनिक तौर पर आयुर्वेदिक काढ़ा एवं मास्क का निःशुल्क वितरण किया गया। स्थानीय रामनगर के कबीर चौक, कर्मा चौक, कृष्णा नगर के अतिरिक्त अलग-अलग बस्तियों में रहने वाले श्रमिको, कामगार महिलाओं, वृद्ध एवं बच्चों तथा विकलागों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से आर्युवेदिक काढ़ा व मास्क वितरण करने के साथ-साथ निरंतर जनजागरण अभियान चलाकर आम जनता इस महामारी से आत्मविश्वास के साथ लड़ने, शासन के निर्देशों का पालन करने सम्बंधित आवश्यक जानकारी देते हुए संस्था द्वारा मानव जीवन को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया।
गौरतलब है कि जिला प्रशासन के निर्देश प्राप्त होते ही संस्थापक मो. सज्जाद खान की निगरानी में संस्था के सदस्यों द्वारा निरंतर घर-घर जाकर काढ़ा वितरण के साथ संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी बताई जा रही है। साथ ही चौक चौराहों पर साप्ताहिक काढ़ा वितरण, जनजागरण अभियान चलाया जाता है, इस उद्देश्य के साथ कि आम जनता को संक्रमण की चपेट में आने से बचाया जा सके। लगातार बढ़ते संक्रमण के स्तर को घटाकर मानव जीवन को सुरक्षित किया जा सके।
कार्यक्रम में संस्थापक, मो. सज्जाद खान के नेतृत्व में सैय्यद ज़ाकिर हुसैन, डॉ. भीष्म प्रकाश शर्मा, ज़ुबैर खान, अवधेश प्रसाद, बलराम कश्यप, महमूद आलम, वसीम, यासिर हुसैन, रफ़ीक़ अली, शेख नाज़िम, श्रीमती नंदा रामटेके, लक्ष्मी तिवारी, सुजाता भेलावे, नुसरत फातिमा आदि सदस्यों ने सक्रिय योगदान दिया।
अवाम ए हिन्द ने कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए काढ़ा-मास्क वितरण कर जनजागरण अभियान चलाया
