130 करोड़ के कार्यों को समय पर करें पूर्ण : वोरा

दुर्ग/ दुर्ग शहरी क्षेत्र में विगत सप्ताह विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल की मौजूदगी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा मंत्रीगणों की उपस्थिति में 130 करोड़ के विकास कार्यों का ऑनलाइन भूमिपूजन किया गया था। 68 करोड़ से मुख्य मार्ग का सौंदर्यीकरण, 56 करोड़ की पुलगांव से अंजोरा तक सिक्स लेन मार्ग, 14 करोड़ के ठगड़ा बांध सौंदर्यीकरण, इंदिरा मार्केट में यूनिशेड निर्माण, पोटिया व 42 एमएलडी के सामने उद्यान निर्माण समेत सभी जनहित के विकास कार्यों को अतिशीघ्र प्रारंभ करवा के समय सीमा पर पूर्ण करने हेतु विधायक वोरा ने कलेक्टर एवं आयुक्त से चर्चा करते हुए कहा कि शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री ने शहर को विकास कार्यों की सौगात दी है। जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करवाना आवश्यक है। बटालियन से लेकर अंजोरा तक मार्ग चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण से जनता को महानगरों के स्तर की सुविधा मिलेगी वहीं ठगड़ा बांध को वृहद रूप से पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करने से दुर्ग-भिलाई ट्विन सिटी के नागरिकों को परिवार के साथ समय बिताने का अच्छा अवसर एवं स्थान प्राप्त होगा। इंदिरा मार्केट के सब्जी बाज़ार में यूनिशेड निर्माण को भी धूप एवं बरसात से बचाव एवं साफ सफाई के दृष्टिकोण से वोरा ने आवश्यक बताया।

कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे ने विधायक को अतिशीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने आश्वस्त किया है।

Leave a Reply