तहसील भाटापारा में नवीन धान पंजीयन के आवेदन 25 अक्टूबर 2020 तक ही स्वीकार किया जायेगा

भाटापारा । छत्तीसगढ शासन द्वारा कृषकों की सुविधा के लिये दिनांक 01 अगस्त 2020 से ही इस वर्ष नवीन धान पंजीयन एवं संषोधन के आवेदन प्रस्तुत करने की सुविधा दी गई है। धान पंजीयन की अंतिम तिथि शासन द्वारा 31 अक्टूबर 2020 तय किया गया है। पूर्व में यह देखा गया है कि कई कृषकों द्वारा अंतिम तिथि में आवेदन प्रस्तुत किये जाते है, जिससे प्राप्त आवेदन की जांच और सत्यापन नही हो पाता है और षिकायत की स्थिति बनती है। कृषकों से आवेदन प्राप्त होने पर गिरदावरी के आधार पर हल्का पटवारी को सत्यापन के लिये भेजा जाता है। सत्यापन पश्चात तहसीलदार को प्रकरण वापस प्राप्त होता है। तहसीलदार आदेष करते है। तहसीलदार के आदेष के पश्चात डाटा एण्ट्री की जाती है। इन सब में समय लगता है। फलस्वरूप सभी कृषकों को इस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया जाता है कि वे दिनांक 25.10.2020 तक अपने धान पंजीयन संबंधी आवेदन जमा कर दें। विलम्ब से आवेदन प्राप्त होने पर निर्धारित समय सीमा में पंजीयन की कार्यवाही नहीं की जा सकेगी।

Leave a Reply