समाज में महिलाओं पर बढ़ते अपराध, महिला उत्पीड़न की रोकथाम और उन्हें आत्म निर्भर बनाने के लिए अवाम ए हिन्द ने महिला विग्स का गठन किया

रायपुर। सामाजिक संस्था आवाम-ए-हिन्द ने रविवार को दोपहर 2 बजे रामनगर स्थित संस्था कार्यालय में एक अनिवार्य बैठक आहूत की। इस बैठक का मुख्य उददेश्य नारी उत्पीड़न तथा सामाजिक कुरूतियों के विरुद्ध आवाज बुलंद करने हेतु सक्रिय व सशक्त नारी संगठन का पुनर्गठन करना था , जिससे द्वारा पीड़ित महिला अथवा परिवार को यथोचित मदद की जा सके ।संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान के मार्गदर्शन में उपस्थित सदस्यों के मध्य , महिला विंग्स के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का सर्वसम्मति से गठन किया गया । जिसमें नंदा रामटेके को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके अलावा रिंकी शुक्ला और प्रतिमा गजभिये को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। अनिला शर्मा को सचिव, लक्ष्मी तिवारी को सह-सचिव तथा प्रीति जैन को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। प्रियंका साव संगठन प्रभारी होंगी।महिला मंडल की अन्य सदस्यों में सरिता दीक्षित, ममता दीढ़ी, सुजाता भेलावे, सुशीला साहू, राही सोनी, सबरा बेगम, हीना बानो शामिल हैं। संस्था द्वारा बुलाई गई बैठक में संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान के अतिरिक्त पँडित अनिल शुक्ल , सैय्यद जाकिर हुसैन , डॉ भीष्म प्रकाश शर्मा , सुनील बाजारी , राजेन्द्र शर्मा , महमूद आलम , जबैर खान सहित अन्य सदस्य भी सादर उपस्थित थे ।

Leave a Reply