दुर्ग बालोद रोड पर दो बाइक के मध्य सीधी टक्कर में दो युवक एवं एक अधेड़ की घटनास्थल पर मौत, चौथा अस्पताल में भर्ती

दुर्ग। दुर्ग बालोद रोड पर ग्राम कुथरेल के पास बीती रात्रि दो बाइक में हुई सीधी टक्कर में 3 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। एक गंभीर व्यक्ति को इलाज के लिए दुर्ग के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। अंडा पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है

अंडा थाना प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक एमपी ठाकुर ने बताया कि कल रात को ग्राम महेश कुमार पिता कीमती लाल 24 साल निवासी ग्राम देवरी कचांदूर एवं का साथी यावेंद्र बंजारे निवासी ग्राम देवरी कचांदूर 27 साल एक ही बाइक से दुर्ग से गृह ग्राम देवरी जा रहे थे। जबकि दूसरी बाइक में अजय सोनी पिता अश्वनी सोनी 45 साल निवासी ब्राह्मण पारा धमधा एवं उनका साथी रामचंद्र निर्मलकर पिता बहरू राम निर्मलकर 48 साल निवासी ग्राम कोरिया धमधा थाना नंदिनी सवार थे। संभवत यह दोनों अधेड़ भी ग्राम धमधा वापस लौट रहे थे । इसी दौरान रात्रि 8:00 बजे के लगभग ग्राम कुथरेल के पास थाना अंडा से थोड़ी ही दूरी पर दोनों ही बाइक आपस में टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर 3 लोगों में दो युवक युवक महेश कुमार यावेंद्र बंजारे एवं अधेड़ अजय सोनी की मौत हो गई। जबकि रामचंद्र निर्मलकर को पुलिस द्वारा इलाज के लिए एंबुलेंस के माध्यम से रवाना किया गया। जिसका दुर्ग के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। श्री ठाकुर ने बताया कि अंडा पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर आज दोपहर में पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply