देश में बीते 24 घंटे में दर्ज हुए 74,493 नए मामले

नई दिल्ली/ भारत में हर दिन लगातार 70 से 90 हजार तक के मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में देश में 74,493 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। जिसमें से हर दिन एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है। इसी के साथ देश में कोरोना वायरस का आंकड़ा 55 लाख के पार हो गया है। कोविड 19 की बेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 74,493 केस सामने आये हैं और एक दिन में 1,056 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 55,60,105 हो गयी है। जिसमें 9,75,623 मामले एक्टिव हैं। जबकि राहत की बात यह है कि देश में स्वास्थ्य होने वालों की संख्या 44,94,720 हो गई है।

Leave a Reply