बेमेतरा। कृषक नेता योगेश तिवारी नें एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि आज पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चपेट में है ऐसे समय में प्रदेश में भी बड़ी विकट स्थिति बनी हुई है ।दिन प्रतिदिन कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या में लगातार वृद्धी होना चिंता का विषय है ।ऐसे समय में लाँक डाउन करना बहुत अच्छा निर्णय है ।लेकिन लाँक डाउन में शराब दुकान खोलने का विरोध करते हुये योगेश तिवारी कलेक्टर से फ़ोन बात करके निवेदन किया था कि लाँक डाउन में शराब दुकान बंद होना चाहिये ।बेमेतरा शासन एवं प्रशासन के लोग इस विषय गंभीरता विचार करते हुये शराब दुकान बंद करने का निर्णय लिया ।ईस निर्णय का जितनी भी प्रशंसा की जाये कम है ।आज भी बेमेतरा ज़िला में नगर पालिका और नगर पंचायत क्षैत्र में लाँकडाऊंन किया गया है और सभी नगर पंचायत और नगर पालिका क्षैत्र शराब की दुकानें बंद रहेंगी ।योगेश तिवारी ने कहां बहुत जल्द एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से मुलाक़ात करके ।बेमेतरा ज़िला कबीर साहेब का प्रमुख लोलेसरा धाम है ।समय समय पर संत श्री प्रकाश मुनि नाम साहेब शराब बंदी की बात कर चुके है ।मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे और बेमेतरा ज़िले में शराब बंद करने घोषणा करे ।बेमेतरा क्षेत्र के गांव गांव में शराब की बिक्री खुलेआम किया जा रहा है यह एक प्रकार से लोगों के कार्यवाही करने की माँग करगे ।और प्रदेशएक और कोरोना वायरस से प्रभावितों की संख्या बढ़ती जा रही है दूसरी ओर सरकार के द्वारा खुलेआम शराब की बिक्री कर लोगों की स्वास्थ्य खराब करने का प्रयास किया जा रहा है तिवारी नें कहा की स्थिति समय रहते संभाल लेनी चाहिए नहीं तो बाद में शासन एवं प्रशासन दोनों को पछताना पड़ सकता है शीघ्र ही शराब की बिक्री पूर्व प्रदेश में कड़ाई से बंद किया जाना चाहिए।
कबीर की नगरी बेमेतरा ज़िला में लाँकडाऊन , शराब की दुकान बंद करने का निर्णय का स्वागत :योगेश तिवारी
