अंडरब्रिज का जनप्रतिनिधियों व कांग्रेस पदाधिकारियों के संग लोगों ने किया निरीक्षण

भाटापारा। हटरी बाजार स्थित अंडर ब्रिज का नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों व कांग्रेस संगठन के प्रमुखों व आसपास निवासरत लोगो के साथ निरीक्षण किया गया ।

निरीक्षण के दौरान लोगो ने अंडर ब्रिज से जुड़ी समस्याओं व अन्य कमियों पर अवगत कराते रेल्वे प्रशासन को अवगत करा उपरोक्त समस्याओ को जल्द से जल्द दूर करवा अंडर ब्रिज चालू करवाने अपनी बातें रखी ।

अंडर ब्रिज निरीक्षण के दौरान सम्बंधित कमियों व कार्य मे हो रही देरी को लेकर मौके पर सम्बंधित रेल्वे कर्मियों पी डब्लू आई घोष व मनोज दुबे से दूरभाष से चर्चा कर अवगत कराया जिस पर उन्होंने ब्रिज चालू करने में आ रही दिक्कतों व उसे जल्द से जल्द दूर करने विभागीय कार्यवाहियो से अवगत कराया

सम्बंधित समस्याओ के निराकरण में जो भी मदद होगी पालिका के जनप्रतिनिधियों ने अपनी निधियों से सहयोग करने प्रतिज्ञाबद्ध रहते सहयोग देने आश्वस्त किया ।

इस दौरान वरिष्ठ नागरिक राजकुमार शर्मा, नपा.उपाध्यक्ष त्रिलोक सलूजा, सभापति लोक निर्माण विभाग सुशील सबलानी,सभापति राजस्व विभाग प्रमेन्द्र तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेसी द्वय कमल ठाकुर-अय्यूब बाँठिया, जिला कांग्रेस महामंत्री मनोज जैन, उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस अजीत बाजपेई, पार्षद दीपक निर्मलकर, पार्षद प्रतिनिधि विक्की ठाकुर,जय बाजपेई,मुन्ना भाई सूरजपुरा,राजेश चुटे सहित निरीक्षण के दौरान स्टेशन वार्ड (रेल्वे) पार्षद व सभापति श्रीमती उषा चुटे विशेष रूप से उपस्थित थी।

Leave a Reply