कक्षा 10वीं एवं 12वीं की दो-दो विषयों की ऑनलाइन कक्षाएं 16 सितम्बर से

रायपुर/छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा कक्षा 10वीं और 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ हो गई है। 16 सितम्बर को कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की दो-दो विषयों की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होंगी।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा 10 वीं के संस्कृत विषय की कक्षाएं दोपहर 12 बजे से 12ः40 बजे तक, समाजिक विज्ञान की कक्षाएं दोपहर एक बजे से 1ः40 बजे तक संचालित होगी। इसी प्रकार कक्षा 12 वीं के जीवविज्ञान विषय की कक्षाएं दोपहर 12 बजे से 12ः40 बजे तक, भौतिकी की कक्षाएं दोपहर एक बजे से 1ः40 बजे तक संचालित होगी। इन कक्षाओं के विद्यार्थी अपने-अपने घर में ऑनलाइन होकर पढ़ाई कर सकते हैं। ऑनलाइन कक्षा में लाइव जुड़ने के लिए विद्यार्थी www.cgbse.nic.in में ऑनलाइन क्लास पर क्लिक कर सकते हैं। विद्यार्थी इस सप्ताह ऑनलाइन कक्षाओं की समय सारिणी भी माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in में देख सकते हैं। आज 15 सितंबर को ऑनलाइन कक्षा में कक्षा 10वीं की अंग्रेजी एवं विज्ञान, कक्षा 12वीं की भूगोल व राजनीतिक विज्ञान विषय की कक्षाओं में प्रदेश भर के 7754 विद्यार्थी शामिल हुए।
एमएड, बीएड विभागीय और एमएड सीधी भर्ती के अभ्यर्थियों की चयन एवं प्रतीक्षा सूची जारी- प्रवेश की अंतिम तिथि एक अक्टूबर- शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर की सत्र 2020-22 के लिए एमएड एवं बीएड विभागीय तथा एमएड सीधी भर्ती के अभ्यर्थियों की चयन और प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है। महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि चयन एवं प्रतीक्षा सूची का अवलोकन शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर की वेबसाइट www.cteraipur.org और राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की वेबसाइट scert.cg.gov.in में किया जा सकता है। महाविद्यालय में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि एक अक्टूबर 2020 है।

Leave a Reply