बारिश थमी उमस बढ़ी मरीजों की संख्या में हो रहा है इजाफा

भाटापारा । बारिश लगभग थम चुकी है जिसके चलते उमस बेतहाशा बढ़ चुकी है जिसके चलते बड़ी संख्या में मौसमी बीमारियों के शिकार हो रहे हैं लोग और अस्पतालों में भारी भीड़ रहने लगी है चूंकि इस वर्ष कोरोनावायरस का फैलाव तेजी के साथ हो रहा है जिस के प्रारंभिक लक्षण में सर्दी खांसी और बुखार को माना गया है ऐसे में इस समय वायरल फीवर भी तेजी से फैला हुआ है किंतु लोगों के बीच में लोगों को यदि जरा सी भी सर्दी खांसी और बुखार कि शिकायत होती है तो आम आदमी घबरा जाता है और लोग भी उससे दूरियां बनाने लग जाते हैं पिछले कुछ दिनों से बारिश के थम जाने की वजह से उमस बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है जिससे लोग सर्दी खांसी बुखार से पीड़ित हो रहे हैं कई लोगों मे पतले दस्त होने की भी शिकायतें देखी जा रही है पिछले चार-पांच दिनों से क्षेत्र में बारिश नहीं होने से लोगों को बहुत ज्यादा गर्मी का सामना करना पड़ रहा है तापमान में भी अचानक बढ़ोतरी हो गई है दिन का तापमान 33 34 डिग्री तक पहुंच गया है जब भी रात का तापमान भी 26 से 27 डिग्री के बीच ही रहता है तापमान में वृद्धि के साथ ही उम्र भी बढ़ गई है। शहर के सरकारी सहित सभी निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या भारी बड़ी हुई है अधिकतर मरीज सर्दी खांसी बुखार बदन दर्द की शिकायत लेकर ही अस्पताल पहुंच रहे हैं। कोरोनावायरस संक्रमण भाटापारा क्षेत्र में भी तेजी के साथ बढ़ रहा है प्रतिदिन यहां से भी मरीजों की संख्या निकल रही है इसलिए लोगों को और ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता है चिकित्सकों का कहना है कि बेवजह बिना काम के लोग घरों से ना निकले घर पर रहें सुरक्षित रहें ताकि कोरोनावायरस संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सके।

वर्णन
अभी मौसमी बीमारी का भी जोर है यह जरूरी नहीं है कि जिसको सर्दी खांसी बुखार अथवा बदन दर्द है वह करो ना पेशेंट है । जो लोग घर पर रहकर इलाज करवा रहे हैं उन्हें पूरी सावधानी बरतनी होगी यदि तीन चार दिनों तक सर्दी खांसी बुखार अथवा पतले दस्त होते हैं तो मरीजों को तत्काल कोरोना टेस्ट करवा लेना चाहिए ताकि सही समय पर सही इलाज हो सके। सुरक्षा के सभी उपायों को लोगों को अपनाना चाहिए काढ़े का उपयोग अनिवार्य रूप से लोग करें।
डॉ विकास आडिल
शल्य चिकित्सक आडिल हॉस्पिटल भाटापारा

Leave a Reply