भाटापारा/ छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेश चंद्रवंशी में स्थानीय विश्राम गृह में चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ लगातार अन्याय कर रही है वह यह नहीं चाहती कि पिछड़े वर्ग के लोग समाज में आगे बढ़े चंद्रवंशी ने कहा कि कोरोना महामारी विश्व के साथ पूरे देश में फैली हुई है और इससे छत्तीसगढ़ भी अछूता नहीं है छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसदों का इस महामारी से लड़ने के लिए कोई भी सहयोग राज्य सरकार को नहीं मिल रहा है कहा कि छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसदों को केंद्र की सरकार के सामने दबाव बनाकर छत्तीसगढ़ को व्यापक सहायता दिलवाने चाहिए। इसके पूर्व भाटापारा नगर आगमन पर नाका नम्बर एक बिजली ऑफिस के पास अजित बाजपेयी जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष लालू मानिकपुरी पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस,राजा तिवारी जिला अध्यक्ष ऑल इंडिया कांग्रेस संघ, मनमोहन कुर्रे, मोहन निषाद विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस के संयुक्त नेतृत्व में युवा साथियों व कांग्रेस जनों द्वारा युवा एकता जिंदाबाद कार्यकर्ता एकता जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद नारो के साथ भव्य स्वागत किया गया । तत्पश्चात विश्राम गृह में पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेंद्र चंद्रवंसी ने पिछड़ा वर्ग समाज व कांग्रेस जनों से मुलाकात की जिसमें साहू समाज से,नारायण साहू,रामबिलास साहू,रोहित साहू,कौशल साहू,चंदू साहू,महेंद्र साहू,मानिकपुरी समाज से लालू मानिकपुरी,सत्तू मानिकपुरी,दीपक मानिकपुरी,निषाद समाज से मोहन निषाद, सोनी समाज से संतोष सोनी,नमन सोनी,देवांगन समाज से विनोद देवांगन,अभय देवांगन,वर्मा समाज से राजेन्द्र वर्मा व अन्य सम्मानित सामाजिक लोगों से समाजिक सम्बंधित व जनप्रतिनिधियों से राजनीतिक चर्चा की गई जहाँ रामबिलास साहू किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष, कांग्रेस जिला महामंत्री मनोज जैन,भाटापारा नगर पालिका उपाध्यक्ष त्रिलोक सलूजा, सभापति रोहित साहू,सुशील सबलानी,प्रमेन्द्र तिवारी,सभापति प्रतिनधि राजेश चुटे,पार्षद दीपक निर्मलकर,पार्षद राजेन्द्र वर्मा,पार्षद प्रतिनधि शैलेन्द्र अहिरवार,पार्षद प्रतिनधि विक्की ठाकुर,पूर्व पार्षद संजय बघेल,पूर्व पार्षद आयूब भाठीया,डॉ गोपाल प्रसाद साहू, पालक संघ सोनू शर्मा, हेमंत उपाध्याय,फैजान अहमद अल्पसंख्यक विभाग जिला मीडिया प्रभारी, आदिल चनिजा विधानसभा अध्यक्ष, सरपंच लखेश्वर वैष्णव,लोकेश मंगलानी युवा कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी,जहीर बाठिया,शहर महासचिव राजा यादव,सद्दाम खान,लोकेश मराठा,सद्दाम खान,मनीष पंजवानी ,ऐश्वर्य निहाला,लोकेश यादव,अलताब खान ,व आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे साथ ही पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य को बिटकुली पंचायत में पिछड़ा वर्ग व सर्व समाज की सुविधा हेतु अटल समरसता भवन निर्माण हेतु राजा तिवारी, विनोद देवांगन,कौशल साहू व साथियों द्वारा पत्र सौपा गया।
केंद्र सरकार पिछड़े वर्ग के साथ अन्याय कर रही: चंद्रवंशी
