भाटापारा । रेल विभाग के द्वारा अब बहुत सी ट्रेन12 सितंबर से प्रारंभ कर दी गई लेकिन ट्रेनों को सवारी नहीं के बराबर मिल पा रही है विशाखापट्टनम से कोरबा और कोरबा से विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली लिंक एक्सप्रेस जो अभी स्पेशल नंबर से चलाई जा रही है उसमें सवारी नहीं के बराबर मिली है पहले दिन विशाखापट्टनम से चलकर कोरबा जाने वाली लिंक एक्सप्रेस जो लगभग 6 माह के बाद चली है यह गाड़ी रविवार को सुबह में भाटापारा पहुंची जिसमें से मात्र 2 यात्री ही भाटापारा रेलवे स्टेशन पर उतरे हैं जबकि एक यात्री ही भाटापारा से इस ट्रेन में चढ़ा है। इस प्रकार यात्रियों की संख्या नगण्य है। रेलवे का ऐसा अनुमान है कि आने वाले दिनों में यात्री संख्या में वृद्धि निश्चित रूप से होगी। रविवार को शाम को यह ट्रेन कोरबा से विशाखापट्टनम के लिए रवाना हुई है रविवार को इस ट्रेन में भाटापारा से गिनती की सवारी चढ़ी है मात्र 9 यात्री ही भाटापारा से इस ट्रेन में चढ़े हैं जबकि 2 यात्री इस ट्रेन से भाटापारा रेलवे स्टेशन में उतरे है फिलहाल यात्री ट्रेनों से यात्रा करने से बच रहे हैं ऐसा कहा जा सकता है लेकिन इसके बावजूद रेल विभाग को यह पूरी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी क्योंकि ट्रेन का पहला दिन है इस वजह से भी कम यात्री ट्रेन को मिल पाए हैं। यह गाड़ी अभी स्पेशल नंबर से चल रही है गाड़ी का नंबर 08517 और 08518 है यह गाड़ी विशाखापट्टनम के लिए प्रतिदिन चलाई जा रही है।
बॉक्स स्टेशन पर हो रही है पूरी जांच पड़तालl
भाटापारा रेलवे स्टेशन पर गाड़ियों के आने-जाने के समय में यात्रियों की पूरी जांच पड़ताल की जा रही है इस दौरान यात्रियों के टिकटों का मिलान भी किया जाता है और उनका टेंपरेचर भी देखा जाता है सुरक्षा के दृष्टिकोण से गाइडलाइन के हिसाब से यहां पर कार्य लगातार किया जा रहा है रेल विभाग के द्वारा संबंधित लोगों की ड्यूटी स्टेशन पर लगाई गई है। ट्रेनों में भी टीटी लोगों को पूरी सावधानी व सतर्कता के साथ काम करने के लिए कहा गया है
ट्रेनों को यात्री का इंतजार
