भाटापारा । ग्राम पंचायत खोलवा मे नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन का भूमि पूजन जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरिता सत्यनारायण ठाकुर के द्वारा किया गया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरिता सत्यनारायण ठाकुर को अपने बीच पाकर गांव की महिला एवं ग्रामवासी गण काफी खुश दिखाई दिए और फुल एवं तिलक लगाकर श्रीफल भेंट कर एवं सरिता सतनारायण ठाकुर का स्वागत किया गया । जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरिता सत्यनारायण ठाकुर के द्वारा अपने उद्बोधन में ग्राम वासियों से कहा की आज हमारा देश प्रदेश करोना महामारी के संकट से जूझ रहा है फिर भी हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोरोना की समस्या से निपटते हुए प्रदेश में विकास की गति को रुकने नहीं दिया है जिसका उदाहरण यहां बनने जा रहा आंगनबाड़ी भवन है छत्तीसगढ़ की जनता एवं गांव के किसान की खुशहाली के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं । गोधन न्याय योजना के तहत गोबर की खरीदी गाय की सुरक्षा हेतु गौठान निर्माण का कार्य 25 सौ रुपया मैं किसानों का धान खरीदना तेंदूपत्ता प्रोत्साहन राशि देना छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार भूपेश बघेल की सरकार गांव किसानों के हितैषी की सरकार है । उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरिता सतनारायण ठाकुर किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रामविलास साहू जनपद सदस्य हेमंत ध्रुव खोलवा पंचायत के सरपंच पितांबर साहू गौरी पंचायत के सरपंच गौरी सुरेंद्र वैष्णव सुमा एवं कैथी के सरपंच उपस्थित रहे पंच गढ़ गायत्री यादव अरुण ध्रुव दिनेश ध्रुव हे मीन ध्रुव गाने सिया ध्रुव अमेरिका ध्रुव कविता यादव रामवती ध्रुव प्यारी सेन हेमंत सेन शबाना ध्रुव गायत्री यादव कुमारी यादव मिलाप यादव श्यामा बाई साहू ज्योति प्यारी ध्रुव अहिल्या ध्रुव चंद्र कली ध्रुव अरुण ध्रुव उर्मिला ध्रुव एवं रोजगार सहायक व समस्त ग्रामवासी गण उपस्थित रहे।
आंगनबाड़ी भवन का भूमिपूजन
