लायंस क्लब भाटापारा द्वारा कीट मास्क का वितरण

भाटापारा। शनिवार को भाटापारा में चार स्थानों पर कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया इसी कड़ी में लायन्स क्लब भाटापारा के द्वारा सरकारी अस्पताल में शनिवार को सुरक्षा कीट मास्क हेड शीड हैंड ग्लोब सेनीटाइजर का वितरण डॉक्टर चिकित्सा कर्मियों को किया गया ।उक्त कार्यक्रम में एसडीएम महेश सिंह राजपूत, तहसीलदार मयंक अग्रवाल , डॉ राजेश अवस्थी बीएमओ लायंस क्लब के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, संरक्षक नरेंद्र भूषणिया, लायन रोशन हबलानी ,लायन श्याम रतन मुधंडा ,लायन दिनेश बजाज, चेयरमैन डॉक्टर विमल त्रिपाठी ,प्राचार्य डॉ एस के शुक्ला, जी पी वर्मा उपस्थित रहे विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी राजेश अवस्थी इस कार्यक्रम हेतु क्लब व पदाधिकारियों के प्रति अपना आभार प्रदर्शन किया।

Leave a Reply