बेमेतरा जिले में 17 नए कोरोना मरीज मिले, एक ही परिवार के 11

बेमेतरा/ आज संक्रमित मरीजों की सूची व जानकारी इस प्रकार है… नवागढ़ विकासखंड के ग्राम बुचीपुर में एक ही परिवार से 11 संक्रमित मरीज पाए गए हैं.. जिले में आज कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 17 रही… जिस तरह से लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगी है निश्चित रूप से यह चिंताजनक बात की जा सकती है जिले में आज कुल 17 संक्रमित मरीज पाए गए जिनमें ग्राम नवागढ़ विकासखंड के ग्राम बुची पुर के एक ही परिवार के 10 संक्रमित मरीज आज चिन्हित किए गए हालांकि इससे पहले एक मरीज उस परिवार से चिन्हित किया गया था तथा आज 10 मरीज उसी घर से और पाए गए जिसके चलते मरीजों के प्रायमरी कांटेक्ट में आने के चलते संक्रमण फैलने की बात कही जा रही है इसके अतिरिक्त . नवागढ़ विकासखंड के ही ग्राम . Punsari से भी दो संक्रमित मरीज पाए गए हैं बेमेतरा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 7 और वार्ड क्रमांक 10 से 11 मरीज बेरला नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 15 से 1 तथा ग्राम खर्रा से एक संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई है राजा विकास खंड में जनपद पंचायत के एक कर्मी के संक्रमित होने की जानकारी दी गई हैl

जिले में सकरी मरीजों की संख्या पहुंची 232… संक्रमण के बढ़ते रफ्तार के चलते जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा पहुंचकर 639 हो चुका है जिनमें 402 मरीजों स्वस्थ होकर अपने घरों में वापिस जा चुके हैं जबकि 232 संक्रमित मरीजों का उपचार इन दिनों किया जा रहा है हालांकि जिले में आठ संक्रमित मरीजों की पुष्टि भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की जा चुकी है इस लिहाज से दिए गए आंकड़े पर यदि नजर दौड़ाई जाए तो आज जिले में जहां संक्रमित मरीजों की संख्या 17 मिली है उनमें से 4 मरीज शहरी क्षेत्र के तथा 13 मरीज ग्रामीण अंचल से चिन्हित किए गए हैंl

Leave a Reply