बेमेतरा/ जिले में बढ़ते संक्रमण के चलते जिला प्रशासन ने लिया निर्णय 12 सितंबर से 20 सितंबर तक शहर सहित पूरे जिले में होगा पूर्णता लॉकडाउन । किराने की होगी घर पहुंच सेवा तो शराब दुकान भी होगी बंद सब्जी बाजार खुलेगी महज 4 घंटे के लिए
जिला में आज फिर दिखा कोरोना का रौद्र रूप दो संक्रमित मरीजों की जहां मृत्यु हुई वहीं 44 में संक्रमित मरीज चिन्हित किए गए बेमेतरा नगर पालिका क्षेत्र बना हॉटस्पॉट…. लंबे समय से कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा तो हो रहा है किंतु बीते 24 घंटों में बेमेतरा जिला में आज कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या में न केवल इजाफा हुआ बल्कि यह कहा जा सकता है कि आज बेमेतरा में कोरोना का रौद्र रूप देखने को मिला 2 मरीजों की जहां मृत्यु हुई वहीं 44 नए संक्रमित मरीज आज चिन्हित किए गए साजा विकासखंड के कांग्रेसी नेता भी आज संक्रमण के चपेट में आए और उसकी मृत्यु हो गई. हालांकि देवकर निवासी कांग्रेसी नेता की मृत्यु भिलाई के संकरा चिकित्सा महाविद्यालय में हुई जिसका अंतिम संस्कार आज देवकर ने किया गया वहीं दूसरी मृत्यु आज बेमेतरा कॉविड सेंटर में भर्ती 60 वर्षीय महिला भी जो कि बीते 2 दिनों से वेंटिलेटर में थी उसकी भी मृत्यु हो गई इस तरह जिले में संक्रमित मरीजों की मृत्यु की संख्या आठ पहुंच चुकी है वही आज 44.नए संक्रमित मरीज चिन्हित किए गए. जिस की सूची क्रमशः इस प्रकार है..
बेमेतरा जिला मे कोरोना ब्लास्ट..
आज दिनांक 10 सितम्बर शाम 6 बजे तक कुल 44 कोरोना मरीजों की पुष्टी हुई है।
जिसमे 25 पुरूष और 19 महिला है।
देखें चारों ब्लाकों
का विस्तृत जानकारियां निम्न हैः-
बेमेतरा ब्लाक के नगर पालिका क्षेत्र से ः-
शहरी क्षेत्र से 06 मरीज,
वार्ड क्र.(10) से 07 मरीज,
वार्ड क्र.(4 ) से 01मरीज,
वार्ड क्र.(12) से 02 मरीज,
वार्ड क्र.(20) से 01 मरीज,
वार्ड क्र.(11) से 01 मरीज,
वार्ड क्र (16)से 01 मरीज,
वार्ड क्र.(7) से 01 मरीज,
वार्ड क्र.(3) से 01 मरीज,
वार्ड क्र.(19) से 01 मरीज,
बिजली आफिस के पास से 01 मरीज,
पंजाबी पारा से 01 मरीज,
B.S.N.L.आफिस के पास से 02 मरीज,
जिला अस्पताल से (03) मरीज,
सिंघौरी से (02) मरीज,
बेमेतरा ग्रामीण क्षेत्र से ः-
ग्राम – मऊ से (01) मरीज,
ग्राम – खपरी से (01) मरीज,
ग्राम – खुड़मुड़ी से (01) मरीज,
ग्राम – कठौतिया से ( 01) मरीज,
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
बेरला विकास खण्ड के शहरी
क्षेत्र सेः-00
बेरला ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से ः–
ग्राम -भिलौरी से 01 मरीज,
ग्राम – तारालिम से (01) मरीज,
ग्राम – भीमपुरी से (01) मरीज,
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
साजा ब्लाक शहरी से :– 00
साजा ब्लाक ग्रामीण से ः–
ग्राम – टिपनी से (01)मरीज,
ग्राम – पेंड्रिकला से ( 01) मरीज,
ग्राम – सैगोना से (01) मरीज,
ग्राम – सोनचिरैया से (01) मरीज,
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
नवागढ़ विकास खण्ड के शहरी
क्षेत्र से ः–
शहरी क्षेत्र से 01 मरीज,
नवागढ़ ब्लाक ग्रामीण क्षेत्र से ः-
ग्राम – टेमरी से (01)मरीज,
“”””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
कुल मरीजों की संख्या– 44