राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले के सुदूर वनांचल अंमित छोर में स्थित कुंजकन्हार ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम जलवाही में आजादी के 74 वर्ष बाद भी बिजली की सुविधा ग्रामवासियों को नहीं मिली थी। ग्रामवासियों को ग्राम में बिजली नहीं होने से बहुत सारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। पहाड़ में स्थित होने के कारण रात्रि में जंगली जीवों का खतरा बना रहता था। रात में बच्चों को पढ़ाई के लिए बिजली की सुविधा प्राप्त नहीं थी। अन्य आधुनिक दैनिक संसाधनों का उपयोग ग्रामवासियों द्वारा बिजली सुविधा नहीं होने के कारण नहीं किया जा रहा था। ग्राम में 53 आदिवासी परिवार निवासरत है। जिनका प्रमुक आजीविका का साधन धान एवं मक्का की खेती है। साथ ही जंगल से प्राप्त होने वाले वनोपज पर आधारित है। गांव में पेयजल सुविधा हेतु क्रेडा विभाग के द्वारा सोलर ड्यूल पंप की स्थापना भी किया गया है। जिससे ग्रामवासी निर्बाध शुद्ध पेयजल प्राप्त करते हैं। ग्रामवासियों की मांग पर क्रेडा विभाग द्वारा ग्राम में निवासरत 53 परिवारों के यहां सोलर होम लाईट के माध्यम से विद्युतीकृत किया गया है। जिसमें प्रत्येक परिवार को 200 वाट क्षमता का सोलर पैनल 12वी/80एएच की बैटरी के साथ 5 नगर एलईडी लाईट व 15 वाट का डीसी पंखे, मोबाईल यूएसबी चार्जर व टीव्ही साकेट नि:शुल्क प्रदाय कार्य किया गया है। आज ग्राम में सभी घर सौर ऊर्जा से रोशन हो रहे हैं।
कोरोना संक्रमण काल (कोविड-19) में ग्रामवासियों के यहां सोलर होम लाईट की स्थापना कार्य कर ग्रामवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूर्ण किया गया है। उक्त होम लाईट का संचालन-संधारण कार्य क्रेडा विाग द्वारा किया जावेगा।
ग्राम के ही ईतवारी बाई हिडको पति जंगलू राम हिडको उम्र 65 वर्ष ग्राम जलवाही विकासखंड मानपुर के द्वारा बताया गया कि हमारे ग्राम में अभी तक बिजील नहीं आया था, बहुत ही समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। रात में कोई भी कार्य नहीं कर पा रहे थे, न ही बच्चे पढ़ाई कर पा रहे थे। अब हमारे घर में सौर ऊर्जा से चलने वाले सोलर होम लाईट के स्थापना पश्चात दिन एवं रात में बिजली की सुविधा उपलब्ध हो गई है। डीसी पंखे मिलने से अब हमें पंखे में हवा भी मिल रही है। लाईट आने से हमारे भी जीवन में नई रोशनी आ गई है। हम छग शासन का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने हमारी समस्याओं का समाधान किया।