भाटापारा । कांग्रेस नेता सुनील माहेश्वरी ने भाटापारा में प्रस्तावित अस्थाई कोवीड हॉस्पिटल का निरीक्षण अनुविभागीय अधिकारी महेश राजपूत, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील गुप्ता , जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि केतुमान साहू , जनपद उपाध्यक्ष सुरेंद्र यदु आदि सहित जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं के साथ निरीक्षण किया।
माहेश्वरी कि पहल पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति सुनीता गुप्ता द्वारा भवन में सी सी टीवी एव जनपद अध्यक्ष श्रीमती संगीता मनोहर साहू, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र यदु ने 55 बेड सेट की व्यवस्था 24 घंटे में कर दिए जाने की घोषणा की। शुक्रवार या उसके पहले तक अस्पताल प्रारम्भ कर दिया जाएगा।
आदिवासी भवन में बन रहे इस अस्पताल में भाटापारा ब्लाक के कोवीड मरीज को रखा जाएगा।इसकी अभी क्षमता 50 से 60 मरीज के लिए है लेकिन आने वाले समय में 300 मरीज को रखा जा सके ऐसे भवनों को चिन्हांकित कर तैयारी करने श्री माहेश्वरी ने अनुविभागीय अधिकारी से कहा। कम या बिना लक्षण वाले मरीज को यहां रखा जाएगा।जरूरत पड़ने पर जिला अस्पताल रिफर किया जाएगा।
माहेश्वरी ने पूरे कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया ।मरीज के भोजन की व्यवस्था स्वसहायता समूह को सौपा जाएगा ।सफाई व्यवस्था , लाइट के सम्बन्ध में आवश्यकता अनुसार नगरपालिका सहयोग करेगा।
महेश्वरी ने महिला और पुरुष की व्यवस्था अलग अलग और पार्टीशन कर किये जाने के साथ साथ मरीज और स्टॉप की सुरक्षा के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
माहेश्वरी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , प्रभारी एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिहदेव के नेतृत्व में कोवीड मरीजों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।ब्लाक मुख्यालय में ही कोविड मरीज रहने से परिवार वालों को चिंता कम रहेगी।उन्होंने आगे कहा की शासन एवं जनसहभागिता से इस अस्पताल में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहेगी।जिसकी मॉनिटरिंग समय समय पर नगर पालिका अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष गन सहित जन प्रतिनिधि और संगठन द्वारा किया जाएगा । कोई भी नागरिक, जनप्रतिनिधि या स्थानीय निकाय स्वेच्छा से जनसहयोग कर सकता है।
जिला प्रशासन के द्वारा भी तत्परता से कार्य किया जा रहा है।
निरीक्षण के समय प्रमुख रूप डॉ राजेश डहरिया , नगर पालिका स्वास्थ्य अधिकारी रविन्द्र शुक्ला, नानू सोनी, जनभागीदारी अध्यक्ष भूलूराम कुर्रे, एल्डरमैन मुकेश साहू , ब्लाक महामंत्री प्रशान्त गाँधी, गोपाल शर्मा, वैभव केशरवानी, अजय यादव आदी उपस्थित रहे।