बेमेतरा। बेमेतरा शहर से लेकर पूरे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो रही है। इसी क्रम में बेरला ब्लाक के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांवों में 8 नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है। सीएमएचओ कार्यालय बेमेतरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरला ब्लाक में मंगलवार को 8 नए मरीज पाए गए हैं, जिसमें ग्राम टकसीवा से 16 साल की युवती तथा 65 साल के एक पुरुष ग्राम लेंजवारा से। इसी प्रकार 53 साल का एक पुरुष ग्राम मठिया से, 40 साल का पुरुष ग्राम साकरा, 31 साल का पुरुष सूरजपुरा से, 69 साल का पुरुष ग्राम सिलघट से तथा 21 साल का युवक ग्राम ताकम से और 50 साल का पुरुष 1 ग्राम हरदी में संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह बेमेतरा ब्लाक के अंतर्गत 5 नए मरीजों की पहचान हुई है। जिसमें बेमेतरा शहर से 4 मरीज तथा 1 ग्रामीण छेत्र का शामिल है। टेस्ट में बेमेतरा शहर पीजी कॉलेज के पास 35 साल का 1 पुरुष तथा 36 साल की एक महिला एवं 75 साल की महिला पीजी कॉलेज के पास संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा एक 34 साल की महिला विधायक कार्यालय में भी संक्रमित पाई गई है। इसके अलावा 23 साल का एक नवयुवक भी शामिल है ।साजा ब्लाक में मंगलवार को चार संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए साजा ब्लाक के बीएमओ डॉ अश्वनी कुमार वर्मा ने बताया कि ग्राम बुधवारा में 2 नए मरीजों की पहचान हुई है, जिसमें एक 31 साल की महिला है तथा 5 साल का बच्चा है। इसी प्रकार देवकर नगर पंचायत में एक 55 साल के पुरुष को संक्रमित पाया गया। इसके अलावा साजा में एक 31 साल का युवक संक्रमित पाया गया है। वह दुर्ग का रहने वाला है और अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ था ।इसकी जांच साजा में की गई तथा संक्रमित पाए जाने पर उन्हें इलाज के लिए बेमेतरा कोविद केयर सेंटर में भर्ती कराया गया हैै। नवागढ़ ब्लॉक में एक 20 साल की युवती संक्रमित पाई गई है वह ग्राम पौसरी की रहने वाली है। इन सभी 18 मरीजों को इलाज के लिए बेमेतरा कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है।
बेमेतरा में 18 कोरोना पाजिटिव मरीजों की हुई पहचान
