कंटेंमेंट जोन में आवेदन लेकर पहुँच रहे लोग

बेमेतरा। कलेक्टोरेट कार्यालय में संचालित एसपी व अपर कलेक्टर कार्यालय में अधिकारियों को कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इस कारण अन्य दफ्तरों में लोक सेवा केंद्र को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्रों से आने-जाने वाले लोगों की संख्या पूरी तरह घट गई है। फिलहाल भवन में संचालित जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय व अपर कलेक्टर कार्यालय कंटेनमेंट जोन में है। लोक सेवा केंद्र के अलावा आधार कार्ड बनवाने, नाम हटवाने, जन्मतिथि को लेकर सुधार करवाने ग्रामीणों की आवाजाही कलेक्टोरेट कार्यालय में रहती है। यहां सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा। ऐसे में संक्रमण की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। अब किसी भी कार्यालय में सामान्य व्यक्तियों के प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित है, दरवाजे में रस्सी लगाने के साथ ही साथ लिखित पत्र भी कार्यालय के द्वार पर लगाएगए हैं। ताकि कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के प्रवेश नहीं कर सके।

कलेक्टर तायल ने आम जनता से की अपील

कलेक्टर शिव अनंत तायल ने जिले वासियों से अपील की है कि जिन व्यक्तियों को सर्दी, खांसी, बुखार सांस लेने में दिक्कत शारीरिक कमजोरी अथवा किसी कोरोना मरीज के संपर्क हो तत्काल जिला चिकित्सालय बेमेतरा में या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एंटीजन टेस्टिंग करवाए। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है

Leave a Reply