पाटन। पाटन विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व जनपद सदस्य और पाटन राज आदिवासी समाज के अध्यक्ष तथा आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज के नवनर्वाचित अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से रायपुर स्थित उनके निवास में मुलाकात की और छेत्र में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजेश ठाकुर को गोड़ समाज धमधा राज के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपके नेतृत्व में समाज विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ेगा। इस अवसर पर सीताराम ठाकुर, एम डी ठाकुर, कमलेश नेताम, नीलेश जैन, और समाज के प्रमुख पदाधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
