कोरोना वारियर्स व आम जनता के उत्तम इलाज की हो व्यवस्था अस्पताल प्रबंधन मरीजों को भटकने ना दें : वोरा

दुर्ग। दुर्ग जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए शहर विधायक अरुण वोरा ने सीएमएचओ गंभीर सिंह ठाकुर से विस्तार से चर्चा कर शहर में कोरोना वारियर्स एवं आम जनता के लिए शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। सीएमएचओ ने बताया कि वर्तमान में दुर्ग जिले में चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज मचांदुर एवं श्री शंकराचार्य मेडिकल कालेज जुनवानी में शासन द्वारा निःशुल्क इलाज की व्यवस्था कराई गई है व बिना लक्षण के मरीजों को निःशुल्क दवाइयों एवं डॉक्टरी मार्गदर्शन के साथ होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जा रही है। साथ ही जिला अस्पताल दुर्ग, शासकीय अस्पताल सुपेला सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी कोरोना जांच की व्यवस्था की गई है। विधायक वोरा ने कहा कि कोविड पॉजिटिव मरीजों को लगातार अपनी सेवाएं दे रहे कोरोना वारियर्स एवं आम जनता को इलाज के लिए भटकाव की स्थिति नहीं निर्मित होनी चाहिए। सभी का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। उन्होंने लोगों से भी एक बार पुनः घरों पर रहने व खुद को सुरक्षित रखने की अपील की।

गौरतलब है कि विधायक वोरा पहले लॉकडाउन से ही शहर में आम जनता की स्वास्थ्य सुविधाओं एवं राशन की उपलब्धता सुनिश्चित करने जुटे हुए हैं साथ ही विधानसभा में भी नगर निगम द्वारा कोरोना रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों से संबंधित प्रश्न लगाया था जिसमें बताया गया कि निगम द्वारा टेक्नोस एग्रीकल्चर मशीन, सीकर मशीन एवं सोडियम ह्यपोक्लोराइड क्रय कर लगातार सेनेटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है।

Leave a Reply