भाटापारा । भारत के महान दार्शनिक एवं पूर्व राष्ट्रपति डाँ राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में छ:ग:पेंशन धारी कल्याण संघ भाटापारा द्वारा पेंशनर भवन में मनाया गया। सतीश अग्रवाल,सदस्य छ:ग:भवन निर्माण एवं कृषक कल्याण बोर्ड के मुख्य आतिथ्य में सेवा निवृत्त शिक्षकों एवं पेंशनरो का श्रीफल शाल से सम्मानित किया गया। अध्यक्षता मोहन केशरवानी वरिष्ठ अधिवक्ता ने कि। विशिष्ट अतिथि महेश अग्रवाल,सचिव अग्रवाल महासभा भाटापारा थे।अतिथियों के द्वारा बजरंग बली,माँ सरस्वती एवं डाँ राधाकृष्णन की तस्वीरों माल्यार्पण कर पूजन किया गया। संघ के अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद पटेल एवं एम के कुलदीप द्वारा सरस्वती एवं गुरु वंदना की संगीत मयी प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम अध्यक्ष मोहन केशरवानी द्वारा भी उदबोधन के साथ गुरु वंदना की गईं। अपने उदबोधन में सतीश अग्रवाल ने डाँ राधाकृष्णन को महान दार्शनिक एवं शिक्षक बताया जिसने अपने जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में राष्ट्र को समर्पित कर दिया ।उन्होंने सभी गुरु जनो को नमन करते हुए सबके सुखद एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। विशेष अतिथि महेश अग्रवाल आसाराम अनंत आरके वर्मा बीआर चंदेल एवं गिरधारी लाल वर्मा ने भी विचार रखे। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन रघुनाथ प्रसाद पटेल संयोजन दिलीप सिंह बिसेन एवं आभार आर के वर्मा द्वारा किया गया । इस अवसर पर राधा चरण शुक्ला ,अशोक पंत, रामशरण सेन ,परेटन लाल साहू, बिसाऊ हा वर्मा ,नारायण साहू, रामाधार साव, बीके दीक्षित, धनीराम साव, महा सिंह साव, मंधान साहब,सुशीला वर्मा, सुमन गुप्ता ,सेवक दास मानिकपुरी, गिरधर वर्मा ,राम खिलावन वर्मा, उमराव सिंह रात्रे, संतराम साव, सालिकराम साहू ,एमके कुलदीप,ललित सिंह ठाकुर के साथ बहुत से पेंशनर उपस्थित रहे।
पेंशनधारी कल्याण संघ ने मनाया शिक्षक दिवस
