पाटन। पाटन विकासखंड के ग्राम सिपकोना निवासी एक युवक द्वारा दारू भट्टी खुलवाने के मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का फर्जी ऑडियो वायरल किया जा रहा था। यह वायरल वीडियो हमर गांव हमर नगर नामक ग्रुप में जारी किया गया है। इस मामले में पाटन थाने में शिकायत के बाद युवक ने अपनी गलती स्वीकार कर माफी मांग ली है।
पाटन युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभारी आदित्य तिवारी ने पाटन थाने में शिकायत दर्ज कर ऑडियो वायरल करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल करवाई की और आरोपी की पहचान कर ली। आरोपी मोरध्वज साहू पाटन छेत्र के ही ग्राम सिपकोना का ही रहने वाला है, जिन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर माफी मांग ली है। उन्होंने थाना प्रभारी को लिखित में माफी नामा देकर कहा है कि भूलवश उससे गलती हो गई है। दोबारा ऐसी गलती नहीं होगी।
मुख्यमंत्री के नाम पर दारू भट्टी खुलवाने का फर्जी आडियो वायरल करने वाले ने मांगी माफी
