बेमेतरा/ आज बेमेतरा में 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज मीले जिसमे विकासखंड बेमेतरा के शहरी क्षेत्र से 01, बिजली आफिस के पास 02, केके ढाबा के सामने से 01, ग्राम दाढ़ी से 01,व बेरला विकासखंड से शहरी क्षेत्र से 04, ग्राम भरचट्टी से 01 व विकासखंड साजा के ग्राम बुधवारा से 01 व नवागढ़ विकासखंड के ग्राम कुर्रा से 01, कुल जिला में 12 नये धनात्मक मरीज पाया गया, 12 मरीज का कांट्रेक्ट ट्रेसिंग कर कोविड केयर सेंटर बेमेतरा में भर्ती किया। आज दिनांक तक कुल 15171 सैंपल लिए गए है जिसमे से 14628 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है । अब तक प्राप्त रिपोर्ट में 464 पॉजिटिव चिन्हांकित मरीजों में से 329 मरीजों को इलाज उपरांत डिस्चार्ज किये जा चुके है तथा 04 मरीजों की मृत्यु हुई है इस प्रकार अभी की स्थिति में जिले में 135 कोरोना पॉजिटिव मरीज एक्टिव है।