खुले में घूम रहे मवेशी, किसानों ने कलेक्टर से मिलकर नियंत्रण लगाने की लगाई गुहार

बेमेतरा/  ग्राम कतेली के किसानों ने आज कलेक्टर से मिलकर गांव में घूम रहे पशुओं के चलते हो रहे फसलों के नुकसान से निजात दिलाने की मांग की। सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने इस बात का उल्लेख किया है कि लगातार काफी तादाद में पशुखुले में घूम रहे हैं और फसलों की चराई कर रहे हैं।ग्राम पंचायत द्वारा इस पर नियंत्रण लगाने के लिए कोई सार्थक पहल नहीं की जा रही है। इसके चलते किसानों को भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है। इसके साथ ही साथ किसानों द्वारा लगातार फसलों की रखवाली की भी समस्या सामने आ खड़ी हुई है। इसलिए इन तमाम हालातों के चलते इन पशुओं पर नियंत्रण लगाई जाए, ताकि किसानों की फसल सुरक्षित रह सके। ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व सरपंच, जनपद सदस्य दया सिंह वर्मा, विश्वरूप, भकला राम, हीरालाल, मेघनाथ, खेलू राम, चपेश्वर सहित काफी तादाद में किसान उपस्थित थे।

Leave a Reply